राजकीय सर्वोदय बाल विद्यालय प्रहलादपुर बांगर के क्रीडांगन में आज प्रधानाचार्य श्री वी. के. शर्मा की अध्यक्षता एवं शिक्षाविद् दयानंद वत्स के सान्निध्य में वार्षिक खेल दिवस का भव्य आयोजन किया गया। शारीरिक शिक्षक श्री रोहताश डबास एवं श्री विनोद खत्री, श्री दीपक डबास के दिशा निर्देशन में छात्रों ने लेमन रेस, बोरी दौड, रस्साकशी, लंबी दौड प्रतियोगिता में बढ-चढकर हिस्सा लिया। इस अवसर पर प्राचार्य श्री वी. के शर्मा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलों का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है। सभी छात्रों को किसी ना किसी खेल में हिस्सा अवश्य लेना चाहिए।
शिक्षाविद् दयानंद वत्स ने अपने संबोधन में छात्रों से अधिकाधिक खेलों में भाग लेने का आह्वान किया क्योंकि खेलों से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य ठीक रहता है। बाल्यकाल से ही खेलों में संलिप्तता छात्रों के भावी जीवन विकास में सहायक सिद्ध होता है। इस अवसर पर छात्रों ने खेल भावना का परिचय देते हुए आपसी भाईचारे ओर सौहार्दपूर्ण वातावरण में आयोजन में भाग लिया।