डाटाविंड ने भारत में पहले डिटैचेबल डिवाइस – नए ड्रायोडसर्फर नेटबुक्स 7 डीसी$ एवं 3 जी 7 पेश कर पोर्टफोलियो का विस्तार किया है। कम कीमत पर इंटरनेट सुविधा देने वाली और वेब एक्सेस डिवाइस सेगमेंट में अग्रणी कम्पनी डाटाविंड के उत्पाद यूबिस्लेट टैबलेट,ड्रायोडसर्फर नेटबुक्स और पाॅकेट सर्फर स्मार्टफोन काफी लोकप्रिय रहे हैं। 2 जी ड्रायोडसर्फर नेटबुक्स 7 डीसी की कीमत 3,999रु. है जबकि 3 जी ड्रायोडसर्फर 3 जी 7$ 4,999रु. में उपलब्ध है।
इस लांच पर डाटाविंड के सीईओ सुनीत सिंह तूली का कहना है, ‘‘ ड्रायोडसर्फर नेटबुक्स में एक मजबूत डिटैचेबल ब्ल्यूटुथ 2-इन-1 कीबोर्ड है। यह स्लिम है और क्लासी दिखता है। कम कीमत के इस प्रोडक्ट के फंक्शन काफी दमदार हैं। सबसे सस्ते नेटबुक्स का अतिरिक्त लाभ यह है कि इसे आप लैपटाॅप और मिनी लैपटाॅप, जैसे चाहें इस्तेमाल कर लें।’’आज लोग सफर में भी कनेक्टेड रहना चाहते हैं जब ये डिवाइस उनके बेजोड़ साथी होते हैं। ड्रायोडसर्फर नेटबुक्स 7 डीसी$ (2 जी) और 3 जीएस$ (3 जी) में 7 इंच का मल्टी-टच प्रोजेक्टिव कैपेसिटिव स्क्रीन है। इनमें 0.3 एमपी का फ्रंट कैमरा और 2 एमपी का रीयर कैमरा है।
डाटाविंड के सीईओ श्री सुनीत सिंह तूली ने बताया, ‘‘अतिरिक्त खर्च के बिना अरबों वेब पेज उपलब्ध होने से लोग इसका शिक्षा और मनोरंजन दोनों लाभ ले सकते हैं। आज व्यापार का सबसे मजबूत माध्यम वेब है जिस पर लोग यात्रा संबंधी बुकिंग और ईकाॅमर्स साइट से खरीदारी करने के साथ-साथ अपने कारोबार को फैला लेते हैं और लेन-देन का काम (ट्रांजेक्शन) भी आसानी से पूरा हो जाता है।