‘सांई गीत से लोकप्रियता पाने वाले ’पंजाबी गायक सतिंदर सरताज का नया अलबम ‘हमजा सुफियाना’ दिल्ली स्थित एक पांच सितारे में लांच हुआ। इस एलबम से वह सामाजिक और आध्यात्मिक संदेश देना चाहते हैँ।
‘हमजा’ एक अर्थपूण गीतों का मिश्रण है जिसमें सात सूफी गीत सरताज द्वारा ही लिखे गऐ हैं । यह एलबम फिरदौस प्रोडक्शन के तहत निर्मित है।
सरताज जिसके गीतों के बोल और बहुमुखी गानों ने पंजाबी संगीत की दुनिया बदल दी, सिर्फ एक गायक ही नहीं बल्कि लेखक, कवि और कम्पोंज़र भी हैं। उन्हें गुरूमुखी भाषा, पंजाबी संस्कृति, परंपराओं और लोक के उद्वारक के रूप में माने जाते हैं। अपनी एलबम के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा ‘‘इस एलबम के गाने आपको एक सुखदायक यात्रा पे ले जाऐगें। हमजा एक उर्दू का अलफाज ही नहीं बल्कि ये शब्द एक सच्चे बहादुर के लिये भी प्रयोग होता हैं। इस एलबम का प्रत्येक गाना हर व्यक्ति से जुड़ेगा़, जैसे फिल्म का पहला गाना आपको जीवन की भौतिक चीजों से दिल ना जोड़ने की सलाह देता है।’’
ये फिल्म पंजाब के आखिरी राजा महाराजा दुलीप सिंह की सच्ची कहानी पर आधारित है। एक हाथ में हाॅलीवुड फिल्म और संगीत के प्रति इस तरह झुकाव के बाद सही मायने में सरताज अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपना आकलन करेंगे।