फिल्म समीक्षा : तनु वेड्स मनु रिटर्न्स
चन्द्रकांत शर्मा
कलाकार: कंगना रानौत, आर. माधवन, जिम्मी शेरगिल, दीपक डोबरियाल, स्वरा भास्कर, मोहम्मद जिशान
निर्माता: सुनील लुल्ला, कृषिका लुल्ला
निर्देशक: आनंद एल. राय
कहानी: हिमांशु शर्मा
संगीत: कृष्णा सोलो, तनिष्क-वायु
यह फिल्म ‘तनु वेड्स मनु’ का सीक्वल है। हालांकि फिल्मों के सीक्वल में नई कहानी के साथ-साथ कलाकार भी बदल जाते हैं परन्तु इस फिल्म की खासियत यह है कि इस फिल्म में अमूमन सभी कलाकार वो ही हैं, जो पहली फिल्म में भी थे। एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म की प्रोड्यूसर कृषिका लुल्ला ने भी यही माना कि इस फिल्म में सभी कलाकार पिछली फिल्म के ही है और यही इस फिल्म की यूएसपी है। डायरेक्टर आनंद एल. राय की फिल्म ‘तनु वेड्स मनु’ को बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा रिस्पांस मिला था। उसके बाद उन्होंने फिल्म रांझणा डायरेक्ट की, जिसे भी दर्शकों ने काफी सराहा। अब ‘तनु वेडस मनु रिटर्न्स’ में भी उन्होंने अपना शत प्रतिशत दिया है और यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर कामयाब साबित होगी।
संगीत: फिल्म का संगीत हिट है। ‘बन्नो’ गीत पहले से ही श्रोताओं की जुबां पर है। अन्य गीत भी कर्णप्रिय है तथा सिचुएशन के हिसाब से बिल्कुल फिट है।
डायरेक्शन: डायरेक्टर आनंद एल. राय के बेहतरीन डायरेक्शन की सराहना करनी होगी। उन्होंने सभी कलाकारों से बखूबी काम लिया है। उन्होंने फिल्म की रफ्तार को कहीं कम नहीं होने दिया और इसी वजह से फिल्म दर्शकों को शुरू से आखिरी तक बांधने का दम रखती है।
निष्कर्षः अगर आपने इस फिल्म का पहला पार्ट ‘तनु वेड्स मनु’ नहीं भी देखा है तो भी कोई फर्क नहीं पडता। यह फिल्म आपको शुरू से आखिरी तक एंटरटेन करने का दम रखती है और हम सिनेमा में जाते ही एंटरटेनमेंट के लिए हैं। इस सप्ताह आप पूरी फैमिली के साथ तनु व मनु की शादी में जा सकते हैं, यकीन मानिए यह शादी आपको निराश नहीं करेगी।