फिल्म की कहानीं विमल सहाय और उनकी चार बेटियाँ मंजू , मीरा, मीना और मेघा के इर्द गिर्द घूमती है। उनकी दो बडी बेटियां मंजू और मीरा विवाहित है जबकि मीना और मेघा अभी अविवाहित हैं। मंजू का पति विष्णु सीधा सादा और पारिवारिक हैए जबकि मीरा का पति श्मोरी लाल स्वार्थी मौका परस्त है।
कॉलेज में अपने हुस्न से युवाओं के दिल पर राज करने वाली मेघा अनाथ युवक सागर को प्यार करती है। जबकि एक अन्य युवा श्रवण मेघा को एक तरफा प्यार करता है। श्रवण मेधा को पाने की लालसा में मेघा के जीजा श्मोरीलाल की मदद लेता है। वह अपनी एक सुनियोजित चाल के तहत् श्रवण का परिचय अपने ससुर विमल सहाय से कराता है। लेकिन विमल सहाय की मजबूरी यह है कि वे अपनी बडी बेटी मीना के विवाह से पूर्व मेघा का विवाह नही कर सकते है । तिकडबाज श्मोरी लाल अब अपनी एक नई चाल के तहत् श्रवण मीना से करवा देता है।
विवाहोपांत श्रवण चाह कर भी मेघा को नही भुला पाता है और उसे पाने की लालसा में वह मीना की हत्या करके उसे हमेशा के लिए को रास्ते से हटा देता है। मेघा अपनी बहन मीना की मौत के बाद से तो श्रवण से नफरत करने लगती है। अब मेघा की जिंदगी का एक ही मकसद है कि वह पढ़ लिख कर पुलिस अधिकारी बने।
अभिताभ बच्चनए हेमा मालिनी जैसे सितारों वाली फिल्म गंगा और गंगोत्री के जाने.पहचान के निर्देशक अभिषेक चड्ढा ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। उनका कहता है कि लटके.झटके वाली खोखली कहानियों पर तो सैंकड़ों भोजपुरी फिल्में बनी हैं और बनती जा रही हैं लेकिन कुछ ऐसे कहानियों पर भी फिल्में बनाई जानी चाहिए जो समाज की बुराईयों को सामने लायेए मनोरंजन के साथ.साथ यदि कुछ अच्छे संदेश भी दर्शकों को दिये जायें तो अच्छी फिल्मों को दर्शक जरूर पसंद करेंगें।
फिल्म वाह! जीजा जी के निमाता सुमन भट्टाचार्या कोलकात्ता के जाने.माने लोकप्रिय व्यवसायी हैं। उनका कहता है कि इस फिल्म से उन्हें लाभ की इच्छा नहीं है यदि समाज का छोटा वर्ग भी फिल्म से कुछ सीखता है तो उनका सबसे बड़ा लाभ वही होगा। वाह ! जीजा जी की कथा चित्रांस ने लिखी है जबकि पटकथा.संवाद चुनमुन पंडित के हैं. छायाकार वसंत जाधव तथा गीत.संगीत अशोक घायल का है।
फिल्म के मुख्य कलाकार हैं. छोटू छलियाए प्रिया कपूर, अमीर चंद, सुमंत मिश्रा, मनोज जयसवाल, ज्ञानेश गौतम, प्रियंका चटर्जी, श्रीपर्णा, संतोष विश्वकर्मा, राजू, सूरज जैसवाल, मोहन, दीपक, ओसियाना चौधरी, पायल, बिन्दू, प्रिया, सुतृष्णा, तरूण, टीण् पीण् श्रीवास्तव, प्रभाकर, अभिषेक और नये चेहरे रतन लखमनी के साथ सुमन भट्टाचार्य।