कलाकार और माॅडलों को प्लेटफार्म देगा ‘राॅयल्टी इमेज फॅार यू’ वेबसाईड


प्रेमबाबू शर्मा

एंटरटेनमेंट जगत की प्रसिद्व कंपनी ‘एंडिट वन इन्टरनेशनल’ ने अपनी वेबसाइड‘राॅयल्टी इमेज फॅार यू’ लांच की। पश्चिमी दिल्ली के नारायणा स्थित होटल अनिला में आयोजित रंगारंग समारोह में कंपनी के निदेशक पंकज जग्या ने खूबसुरत माॅडलों के बीच इस वेबसाईड को लांच किया गया। पंकज जग्या ने बताया  कि ‘हम सेमिनार व वेबसाईट के माध्यम से फ्रंचाईजी बनाएंगें और उन्हीं के माध्यम से माॅडलोें के फोटो शूट किए जायेंगे , जो निःशुल्क हैं। जब उस माॅडल की फोटो कोई कोरर्पाेरेट घरना व उद्योग जगत की कंपनी अपने प्राॅडक्ट के लिए माॅडल कीे फोटो परचेज करेगा या उन्हें काम देगा उसकी राॅयल्टी पूरी उम्र उस माॅडल को चालीस प्रतिशत मिलेगा। उसके बाद भी उसकी दो पीढ़ी को दी जाएगी। जिससे माॅडलों को काम और पैसे के लिए कंपनी के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। इसके अलावा जो लोग हमारी कंपनी से बतौर डिस्ट्रब्यूटर जुडेंगे कंपनी उनको बीस प्रतिशत कमीशन देगी।

कंपनी से जुडे कोरियोग्राफ़र फैज़ल ने जानकारी देेते हुए बताया कि ‘माॅडल के शूट आऊटडोर व इन्डोर होंगे, जिसमें कंपनी से जुडे प्रोफेशनल्स उन्हें ट्रेनिंग भी उपलब्ध करायेंगे। कंपनी ने आगामी वर्षों में पच्चीस करोड़ का लक्ष्य रखा है। फैज़ल ने कहा कि ‘हमारा उद्देश्य काम का सही दाम और पारदर्शिता से बिजनेस बढ़ना है। जिस मकसद को लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं मुझे लगता है हम अवश्य कामयाब होगे। कार्यक्रम में बैले नृत्य व फैशन शो का भी आयोजन हुआ।