दिनांक 25 अगस्त, 2013 को कामधेनु गौधाम गाँव बीसर-अकबरपुर, नौरंगपुर तावडू रोड, तहसील तावडू, जिला नूह मेवात हरियाणा में हिन्दू रीति के अनुसार हवन आयोजित किया गया। उक्त गौधाम का प्रमुख उद्देशय धार्मिक, आर्थिक, शारीरिक एवं भौतिक स्मृद्धि को आधार मानकर गौवंश का अधिकाधिक संख्या में सरंक्षण, संवर्धन तथा गौपालक किसानों को गाय की उपादेयता एवं महत्ता सप्रमाण अवगत करवाना है, जिससे कृषि एवं कृषक दोनों स्वावलम्बी बन सके और ग्रामीण जनता को रोजगार प्राप्त हो सके।
गौरतलब है कि इस गौशाला का उदघाटन 14 अप्रेल,2013 को राज्य के मुख्य मंत्री माननीय भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने अपने कर कमलों द्वारा चौ. धर्मवीर-मुख्य संसदीय सचिव एवं श्री राव दान सिंह -मुख्य संसदीय सचिव की अध्यक्षता में विधिवत रूप से किया गया। इस मौके पर गौशाला की मुख्य सरंक्षक सुश्री सावित्री जिंदल एवं श्री एस. पी. गुप्ता(चेयरमेन) समेत अनेकगणमान्य लोग उपस्थित थे। वेदों में स्पष्ट लिखा है कि जो गाय को प्रीतिदिन चालीस दिन तक एक रोटी भी खिलता है वह 33 करोड़ देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त करता है।