आज दिल्ली सचिवालय में दो दिवसीय भागीदारी कार्यशाला का शुभार्रम्भ किया गया. कार्यशाला का विषय अब दिल्ली रहे हरी भरी राखा गया है. कार्यशाला दिल्ली पार्क एंड गार्डेन सोसाइटी के सीईओ डॉ . सुखदेव सिंह जी के द्वारा रखी गयी हैं. इसमें शून्य हो चुके दिल्ली उधान विभाग के क्रमचारियो को दिल्ली में हरयाली विकसित करने और पेड़ पौधो के द्वारा दिल्ली कि सुन्दरता बढाने के लिए प्रेरित करना राखा गया हैं. इस कार्यशाला के लिए भागीदारी कि सहायता ली गयी हैं. जिसमे पर्यावरण पर कार्य कर रही संस्थाओ के साथ Delhi Govt., PWD, NDMC, MCD Horticulture विभाग के क्रमचारियो के साथ इसमें भागीदार बनाया गया. इस अवसर पर Dr.S.D.Singh (CEO Delhi park and garden society), Shri Keshav Chandra (Sec. Environment or Cheif Minister), Naresh Lamba (Member Core Committee Bhagidari) व असगर अली और RWA Representative द्वारा दीपक जला कर कार्यशाला का सुभारम्भ किया गया.
दो दिवसीय भागीदारी कार्य शाला शुरू की गयी
February 25, 2012
Update
श्री केशव जी कहा कि जमाना बदल रहा हैं और हमें (उद्धान विभाग ) को भी बदलना होगा. आप दिल्ली में हरयाली विकसित करने के लिए दिल्ली के नए नए स्थान खाजे और योजना बनाकर वहा हरयाली विकसित करे हमें काम से काम 33% दिल्ली के क्षेत्र को हरयाली विकसित करनी हैं. दिल्ली उद्धान विभाग कि इस तरह कि आपने आप में ये पहली कार्यशाला हैं कि सभी अधिकारियो से मजदूर तथा नागरिक संगठनो के लोग मिलकर दिल्ली में हरयाली विकसित करने पर विचार कर रहे हैं अब आगे इस तरह के कार्यकर्म आयोजित होते रहेंगे. Dr S.D. Singh and Shri Tripathi ji (Chief Sec. to CM) ने भी सभी को दिल्ली में हरयाली विकसित करने तथा दिल्ली पार्क एंड गार्डेन सोसाइटी कि कतय पर्नाली के बारे में बताया.