L-R Mr. Jagdish Lal Bhatia, Director, P.S. Automobiles Dr. Nagendra Palle, CEO, MFCWL and Mr. Yatin Chadha, Sr. VP, FRanchise operations, MFCWL |
प्रेमबाबू शर्मा
फरीदाबाद, महिन्द्रा फस्र्ट चाॅइस व्हील्स लिमिटेड (एमएफसीडब्लूएल), मेसर्स पी.एस.आॅटोमोबाइल्स के नाम से अपना नया शो रूम सेक्टर-9, बाईपास रोड, बडोली चेकपोस्ट, फरीदाबाद खोला। जिसका उद्घाटन डाॅ. नागेन्द्र पल्ले, सीईओ, और यतिन चड्ढा, द्वारा किया गया। श्री पल्ले ने कहा, ‘‘उपभोक्ताओं का बढ़ता आत्मविष्वास उत्तरी बाजारों में प्रयुक्त वाहनों की मांग को संचालित कर रहा है। एनसीआर स्थित यह अत्याधुनिक डीलरशिप हमें यहां मौजूद अत्यधिक सामथ्र्य का लाभ उठाने में मदद करेगी। एनसीआर कंपनी के लिए महत्वपूर्ण रणनीतिक बाजार बना हुआ है तथा हमने राज्य और देष भर में अपने ग्राहकों को विष्वस्तरीय अनुभव प्रदान करने की योजना बनाई है।‘‘
श्री पल्ले ने बताया, ‘‘महिन्द्रा फस्र्ट चाॅइस व्हील्स ने पहले ही उत्तर क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपस्थिति दर्ज की गई तथा जगदीष भाटिया, सीएमडी, मेसर्स पी.एस आॅटोमोबाइल्स के साथ हमारा सहयोग हमें एनसीआर क्षेत्र में अपनी पैठ बढ़ाने में मदद करेगा। यतिन चड्ढा ने कहा, ‘‘हम आॅटो उद्योग में ‘‘ब्रिक एवं क्लिक‘ सहक्रियता अनुभव प्रदान करने के लिए बेहतर स्थिति में हैं। हम समूचे भारत में अपने तेजी से बढ़ते फ्रैंचाइजी नेटवर्क में ग्राहकों को अनोखा अनुभव प्रदान करेंगे।‘‘
श्री जगदीश भाटिया, सीएमडी, पी.एस आॅटोमोबाइल्स ने कहा, ‘‘हमें महिन्द्रा फस्र्ट चाॅइस व्हील्स के साथ जुड़कर बेहद प्रसन्नता हो रही है। हमारी डीलरषिप द्वारा ग्राहकों को सेवाओं की संपूर्ण श्रृंखला प्रस्तुत की जायेगी। इसमें उन उपभोक्ताओं को मल्टी-ब्रांड सर्टिफाएड यूज्ड कारों की खरीदी एवं बिक्री, कार फाइनेंस, बीमा, कार एसेसरीज के फिटमेंट समेत पेपरवर्क एवं प्रलेखीकरण में सहयोग किया जायेगा जो यूज्ड कारों को खरीदने अथवा बेचने की चाहत रखते हैं।‘‘ वर्तमान समय में महेन्द्रा के एनसीआर में 32 डीलरशिप हैं। जो इस साल के अंत तक इनकी संख्या 40 पहुंचाने की योजना बनाई है। एनसीआर में हमारे प्रमुख फोकस क्षेत्रों में मयूर विहार, गुड़गांव-सिना रोड, आरके पुरम, पंजाबी बाग, इंदिरापुरम, शाहदरा, ओखला, मथुरा रोड, जनक पुरी और गाजियाबाद शामिल हैं।