जनता को पुलिस का मित्र बनकर काम करना होगा : संयुक्त आयुक्त मधुप तिवारी

 

अम्बिका विहार कोऑपरेटिव हॉउस बिल्डिंग सोसाइटी लिमिटेड एवं पश्चिम विहार फेडरेशन के तत्वाधान में श्री सनातन धर्म मंदिर सत्संग भवन में पश्चिमी रेंज परिक्षेत्र के नवनियुक्त संयुक्त आयुक्त श्री मधुप तिवारी का नागरिक अभिनन्दन एवं जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बाहरी दिल्ली जिला पुलिस आयुक्त श्री योगेंद्र सिंह सागर, श्री नांगलोई सहायक पुलिस आयुक्त श्री नवनीत कुमार ने स्थानीय लोगों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और मौके पर ही स्थानीय थाना प्रभारियों को समाधान करने के निर्देश दिए। ज्यादातर समस्याएं अतिक्रमण,स्नेचिंग,ट्रैफिक जाम और निजी थीं जिसपर विस्तार के सभी पुलिस आलाधिकारियों ने चर्चा की और अपना पक्ष रखा। 
इस कार्यक्रम में अम्बिका विहार कोऑपरेटिव हॉउस बिल्डिंग सोसाइटी लिमिटेड के अध्यक्ष श्री लोकेश मुंजाल एवं सचिव रोहित कुमार ने अपनी पूरी आयोजन समिति की टीम के साथ मिलकर नवनियुक्त संयुक्त आयुक्त श्री मधुप तिवारी को पुष्प गुच्छ, स्मृति चिन्ह भेंट करके शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। इस अवसर पर संयुक्त आयुक्त श्री मधुप तिवारी ने कहा कि जनता को पुलिस का मित्र बनकर काम करना होगा तभी अपराधों पर अंकुश लगेगा। आज दिल्ली की बढ़ती आबादी के कारण कुछ अपराधों का तरीका बदला है पुलिस ने भी नए तरीके और तकनीक के साथ – साथ लोकल स्तर पर अपने सूचना तंत्र को मजबूत किया है जिसके चलते अपराधियों में खौफ है। हमारी कोशिश रहती है नागरिकों की कानून व्यवस्था से जुडी हर समस्या को बीट से लेकर थाना स्तर तक सुलझा दिया जाये ताकि नागरिक सभ्य समाज का निर्माण कर सकें। जिन नागरिकों को व्यक्तिगत कुछ परेशानियां हैं वह हमसे हमारे अफसरों थाना अध्यक्षों,सहायक पुलिस आयुक्त,हमारे डी सी पी साहब और मुझसे आकर कभी भी मिल सकता है हम उनकी समस्या का निराकरण अवश्य करेंगे। जैसा आज लोगों ने समस्याओं को बताया तो हम वरिष्ठ नागरिकों को पहचान कार्ड देंगे और बीट स्टाफ उनकी सुरक्षा और जरूरतों का ख्याल रखेगा ऐसा मैं भरोसा दिलाता हूँ। हमारे लिए प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा सर्वोपरि है। इस जनसंवाद कार्यक्रम में आयोजन समिति के उपाध्यक्ष श्री अजय निझावन,श्री कुलदीप आनंद,कार्यकारी सदस्य श्री अनिल गुप्ता,श्री राज सचदेवा समेत क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।