इस लाॅन्च के दौरान श्री विनोद के. दासरी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक, अशोक लेलैंड लि. ने कहा, ‘‘अशोक लेलैंड ने पिछले कुछ वर्षों में काफी प्रगति की है और यह हमारे परिणामों में परिलक्षित होती है। इस प्रदर्शन का अभिन्न हिस्सा है हमारा बेहतरीन उत्पाद पोर्टफोलियो जोकि हमारे ग्राहकों को शानदार लाभ प्रदान करता है। हमें लगता है कि सभी बाजारों में हमारी बाजार हिस्सेदारी बढ़ने के पीछे यही मुख्य कारण है। इस श्रेणी में दो प्रमुख उत्पाद ‘गुरू‘ और नेक्स्ट जेनेरेशन ‘पार्टनर‘ हैं। यह क्रमशः इंटरमीडिएट काॅमर्शियल व्हीकल सेगमेंट एवं लाइट काॅमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में हमारी नवीनतम पेशकश हैं। इन लाॅच के साथ, हमने बाजार में हमारी स्थिति कोऔर सुदृढ़ किया है और हम आइसीवी एवं एलसीवी श्रेणी में अपनी बाजार हिस्सेदारी उल्लेखनीय ढंग से बढ़ाकर दुनिया में शीर्ष 10 ट्रक निर्माताओं में शामिल होने के अपने सपने के और करीब आ गये हैं।‘‘
श्री अनुज कठुरिया, प्रेसिडेंट, ग्लोबल ट्रक्स, अशोक लेलैंड ने कहा, ‘‘अशोक लेलैंड ने अपने ग्राहकों को सही उत्पाद देने पर फोकस किया है और ‘गुरू‘ हमारी नवीनतम पेशकश है। आइसीवी ट्रकों में हमारी विजन को हासिल करने के लिए प्रमुख फोकस क्षेत्रों में से एक है। ‘गुरू‘ के साथ अशोक लेलैंड प्रतिस्पर्धी आइसीवी सेगमेंट में अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ायेगा। गुरू ग्राहकों को उनकी बिक्री बढ़ाने में मदद करता है और उन्हें बेस्ट पेलोड प्रदान करता है। यह मजबूत एवं भरोसेमंद एग्रीगेट्स की बदौलत सर्वाधिक अपटाइम सुनिश्चित करता है। प्रतिस्पर्धी कीमतों में लाॅच किया गया ‘गुरू‘ पहियों की लंबी उम्र के साथ श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ ईंधन दक्षता प्रदान करता है। इससे ग्राहकों की परिचालन लागत कम होती है। ‘आपकी जीत, हमारी जीत‘ के ब्रांड वादे पर जोर देने वाला गुरू हमारे ग्राहकों को उनकी बिक्री बढ़ाकर और परिचालन खर्च कम करके अधिक से अधिक मुनाफा कमाने में मदद करेगा।‘‘
इस लाॅन्च के अवसर पर श्री नितिन सेठ, प्रेसिडेंट-लाइट काॅमर्शियल व्हीकल्स, ने कहा, ‘‘हमें अशोक लेलैंड के इस एलसीवी ‘पार्टनर‘ को पेश करके खुशी हो रही है। यह अपनी श्रेणी में भारतीय उद्योग का पहला ट्रक है जिसमें एयर कंडिशंड (एसी) केबिन दिया गया है और यह बीएस- प्ट इंजन से सुसज्जित है।