भारत विकास परिषद शालीमार बाग शाखा द्वारा बी.बी. ब्लाक स्थित निगम स्कूल में जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को गर्म बनियान एवं जुराबों का वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान भा.वि.प. के राष्ट्रीय महामंत्री श्री एस.के. बधवा, उपाध्यक्ष श्री भूपेन्द्र मोहन भंडारी, भा.वि.प. दिल्ली प्रदेश उत्तर के अध्यक्ष श्री राजकुमार जैन, आदर्श नगर के नवनिर्वाचित विधायक श्री रामकिशन सिंघल, भा.वि.प. दिल्ली प्रदेश उत्तर के कोषाध्यक्ष श्री बी.बी. दिवान एवं वरिष्ठ उपाध्यक्षा श्रीमती रश्मि गोयला आदि ने अपने कर-कमलों से करीब 615 जरूरतमंद स्कूली बच्चों को गर्म कपड़े प्रदान किए।
अपने संबोधन में भा.वि.प. के राष्ट्रीय महामंत्री श्री एस.के. बधवा ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी ने भारतीय धर्म-संस्कृति का प्रचार-प्रसार तो किया ही, साथ ही उन्होंने दीन-दुखियों की सेवा का भी मूलमंत्र दिया। उनके बताए मार्ग पर चलते हुए भारत विकास परिषद भारतीय समाज के सर्वंगीण विकास के प्रति तत्पर है। भा.वि.प. दिल्ली प्रदेश उत्तर के अध्यक्ष श्री राजकुमार जैन ने कहा कि परिषद् समय-समय पर संस्कार एवं सेवा के अनेकों प्रकल्पों एवं कार्यक्रमों का आयोजन करता रहता है। जरूरतमंद स्कूली बच्चों को गर्म कपड़ों का वितरण उन्हीं कार्यक्रमों की एक कड़ी है। श्री जैन ने परोपकार को सभी दान-धर्म से ऊपर बताते हुए संपन्न वर्ग से दरिद्र नारायण की सेवा के लिए आगे आने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के दौरान भा.वि.प. दिल्ली प्रदेश उत्तर के रक्तदान समिति सदस्य श्री प्रेम सिंघल, शालीमार बाग शाखा अध्यक्ष श्री अनिल शर्मा, सचिव श्री रजनीश कपिला, कोषाध्यक्ष श्रीमती रेणुका अग्रवाल, डॉ सुनील खेत्रपाल, श्री अशोक गुप्ता, श्री बी.बी. गोयल सहित बड़ी संख्या में अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।