भारत विकास परिषद् दिल्ली प्रदेश उत्तर की गुजरांवाला टाउन शाखा ने मालवा टैक्सी स्टैंड के पास रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें रक्तदाताओं से कुल 82 यूनिट रक्त इकठ्ठा किया गया।
इस अवसर पर उत्तरी दिल्ली नगर निगम के महापौर श्री योगेंद्र चंदोलिया, बक्शीश दरबार गुरुद्वारा शाह साहिब जी के सरदार अवतार सिंह शाह, चौपाल के निदेशक श्री भोलानाथ विज, सुन्दर लाल जैन हॉस्पिटल के चेयरमैन श्री वीके जैन, पूर्व महापौर श्री महेश चंद्र शर्मा, भारत विकास परिषद् के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री भूपेंद्र मोहन भंडारी, राष्ट्रीय संयोजक (मीडिया) श्री राजकुमार जैन, दिल्ली प्रदेश उत्तर के अध्यक्ष श्री संजीव मिगलानी, महासचिव श्री नरेंद्र सिंघल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री जोगीराम जैन एवं नगर निगम सिविल लाइन जोन के पूर्व चेयरमैन श्री राज खुराना सहित बड़ी संख्या में अन्य गणमान्य एवं परिषद् पदाधिकारी उपस्थित रहे।
अपने संबोधन में श्री योगेंद्र चंदोलिया ने कहा कि रक्तदान एक महानतम दान है, जो व्यक्ति के प्राणों की रक्षा कर सकता है। इसलिए यह हमारा नैतिक, सामाजिक एवं राष्ट्रीय कर्तव्य है कि हम अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान के लिए आगे आएं। परिषद् के राष्ट्रीय संयोजक (मीडिया) श्री राजकुमार जैन ने बताया कि भारत विकास परिषद् समय-समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन करती रहती है। इसके अलावा भी आयेदिन अनेकों संस्कार एवं सेवाभावी कार्यों को अंजाम दिया जाता है।
रक्तदान शिविर के आयोजन में रोटरी क्लब का भी सहयोग रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में क्षेत्रीय संगठन मंत्री भाविप जोन-3 श्री सुरेश बंसल, रक्तदान समिति संयोजक श्री हेमंत अनेजा, गुजरांवाला टाउन शाखा अध्यक्ष श्री महेंद्र कुमार डाडा, सचिव श्री सुरेंद्र कपूर एवं कोषाध्यक्ष श्री सुरेंद्र सिंघल सहित परिषद् के सभी सदस्यों ने भरपूर सहयोग दिया।