राजनगर, एफ-ब्लाक, पार्ट-2, पालम के निवासियों ने स्थानीय नगर निगम के कर्मचारियों के साथ मिलकर अपने मोहल्ले की सफाई का बीड़ा खुद ही उठाया है जिसमे नगर निगम के कर्मचारियों में दरोगा मदन मोहन, और नरेंदर, अमित, राकेश और सुनील थे और स्थानीय निवसियों में उषा गुप्ता, संतोष कुमारी, अमर मंडल, कीर्ति, सपना गुप्ता, प्रीती शर्मा, खुशी राम, सूरज, दीपक, ललित, गिरीश, बबलू गुप्ता, आदि ने इस कार्य में बढ़ चढ़ कर भाग लिया। इसके अलावा नालियों के जल भराव के कारण होनी वाले नुक्सान से भी स्थानीय लोगो और बच्चो में जागरूकता फेलाने के लिए घर-घर जाकर मोहल्ले में बेहतर सफाई व्यवस्था कायम करने कूड़े को कूड़ेदान में डालने तथा प्लास्टिक की थेलियों को नालियों में न डालने के बारे में महत्वपूर्ण सुझाव भी दिये।
राजनगर में बेहतर सफाई व्यवस्था कायम करने का अनोखा प्रयास
April 30, 2012
problems and issues, Update