द्वारका के वातानुकूलित समुदाय भवन का नाम शहीद मोहन चन्द शर्मा रखा गया

देश दुनिया और समाज मे दो ही लोगों को नाम याद किया जाता है एक जो बुरे काम करता है और दूसरा जो अच्छे काम करता है उन्ही मे से एक मेहनती और निड़र व्यक्ति जिनको सारा देश स्व. श्री मोहन चन्द शर्मा के नाम से जानता है। शहीद श्री मोहन चन्द शर्मा, निरीक्षक दिल्ली पुलिस जिन्होनें 19 सितम्बर 2008 को बाटला हाऊस, मुठभेड के दौरान कुख्यात अपराधियों को ढेर किया और सन् 2000 मे लालकिला गोली कांड, 2001 मे संसद मे हमला और 2005 मे हुए सीरियल बम्ब धमाकों को सुलझाने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और देश का मान बढाया। उनकी बहादुरी को स्मरण करते हुए सैक्टर-12, द्वारका के नवनिर्मित वातानुकूलित भवन का नाम ‘‘शहीद श्री मोहन चन्द शर्मा समुदाय भवन’’ रखा गया।

इस समुदाय भवन का नामांकरण श्री विजय गोयल अध्यक्ष भाजपा दिल्ली प्रदेश के कर कमलो द्वारा दिनांक 2 अक्टुबर 2013 को किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के स्थायी समिति के अध्यक्ष राजेश गहलोट ने यह समुदाय भवन जनता को समर्पित करते हुए कहा कि भाजपा हमेशा से ही देश के लिए शहीद व्यक्तियों का सम्मान करती आई है। शहीद श्री मोहन चन्द शर्मा को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए राष्ट्र उनकी शहादत को नमन करता रहेगा।

इस अवसर पर शहीद श्री मोहन चन्द शर्मा के माता श्रीमति देवेन्द्री शर्मा पिता श्री नरोत्तम शर्मा पत्नी श्रीमति माया शर्मा सुपुत्री हीमानी सुपुत्र द्विवांषु व उनके परिवार के समस्त सदस्यों का सम्मान किया गया और कार्यक्रम के दौरान श्रीमती सरीता चैधरी महापौर, सुभाश आर्य, नेता सदन शशि तोमर निगम पार्षद, प्रदीप कुमार निगम पार्षद, कृश्ण कुमार उपायुक्त, रमेश मुख्य अभियंता, श्री, कृष्ण गहलौट जिला अध्यक्ष नजफगढ़, अशोक शर्मा, रमेश गहलोट, जसवीर सौलंकी, पवन शर्मा, रमेश  शर्मा, कृष्ण जांगिड मण्डल अध्यक्ष, कुलदीप डबास, फूलकुमार शोकीन, श्रीमति प्रवेश सहरावत, बलजीत डागर, राधे श्याम गहलोट, आदि समस्त कार्यकत्र्ता उपस्थित रहे।