भारत विकास परिषद किशन गंज शाखा द्वारा आयोजित नेत्र चिकित्सा, नेत्र आपरेशन, चश्मा वितरण तथा दन्त चिकित्सा शिविर का उदघाटन भारत विकास परिषद दिल्ली उत्तर के अध्यक्ष, श्री राजकुमार जैन, ने किया।
मुख्य अतिथि श्री राजेश जैन क्षेत्रीय विधायक एवं श्री सतबीर शर्मा क्षेत्रीय पार्षद ने कहा कि भारत विकास परिषद द्वारा पिछड़े वर्ग की हजारो लड़कियों को सिलाई, कढाई, ब्यूटीशियन के कोर्स करा कर उन्हें अपने पैरो पर खड़ा करने की प्रशंसा की।
मुख्य अतिथि श्री राजेश जैन क्षेत्रीय विधायक एवं श्री सतबीर शर्मा क्षेत्रीय पार्षद ने कहा कि भारत विकास परिषद द्वारा पिछड़े वर्ग की हजारो लड़कियों को सिलाई, कढाई, ब्यूटीशियन के कोर्स करा कर उन्हें अपने पैरो पर खड़ा करने की प्रशंसा की।
मुख्य संरक्षक व पूर्व महापौर श्री महेश चन्द्र शर्मा ने बताया कि पिछले 14 वर्षों से यह केन्द्र सेवा कर रहा है। इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री भूपेन्द्र मोहन भण्डारी, श्री कपूर चन्द गोयल, श्री बी.बी. दीवान, श्रीमती रश्मि गोयला, शाखा अध्यक्ष मनोज वियजवर्गीय, श्री राकेश शर्मा, श्री दीपक जैन, आदि उपस्थिति थे।
शिविर में 235 आँखों की जाँच की तथा 150 चश्मे व्यक्तियों में वितरित किए गए। 70 दाँतों के मरीजों को देखा गया। 10 आँखों के मरीजों को आपरेशन के लिये भेजा गया। 24 विकलांगों का रजिस्ट्रेशन हुआ।
भारत विकास परिषद के इस केन्द्र में विकलांगों का रजिस्ट्रेशन, सिलाई कढ़ाई, कम्प्यूटर, दन्त और आँख की पूरी-पूरी निःशुल्क व्यवस्था। श्री सलेखचन्द गुप्ता, श्री रविन्द्र पाल यादव, श्री जितेन्द्र जैन, श्री अजय गुप्ता, श्री सत्य प्रकाश जैन, श्रीमती उमा अग्रवाल, श्रीमती रजनी चैहान एडवोकेट, श्रीमती कौशल्या गोयल, श्रीमती सुषमा शर्मा, श्रीमती विनीता विजयवर्गीय ने की।