​’आर्ट एंड आर्ट’ रंगो का मंच


प्रेमबाबू शर्मा

नव श्री आर्ट एंड कल्चर ओरगनाईसेशन के तत्वाधान में ‘आर्टिजन आर्ट गैलरी’, प्यारे लाल भवन, बहादुर शाह जफ़र मार्ग, नई दिल्ली में ‘आर्ट एन आर्ट’ नामक सामूहिक चित्रकारी, मूर्तिकला, और शिल्प कला का आयोजन किया गया। उद्घाटन अमित मल्होत्रा और प्रतिष्ठित कोरियोग्राफर दिपांकर कश्यप किया। कला प्रर्दशनी में देश भर के 30 नामचीन व नवोदित कलाकारों ने भाग लिया हैं।

संस्था के आयोजक श्री मोहित मनोचा का कहना हैं कि ‘उनकी संस्था की ओर से प्रतिभाशाली और उभरते हुए कलाकारो को मंच प्रदान किया जाता है, बच्चों व युवाओं के लिए राष्ट्रीय स्तर पर कला के कार्यक्रम आयोजित किये जाते है, तथा समय समय पर देश के प्रत्येक भाग में कार्यशाला, प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जाता है,और हमारा प्रयास रहता, कि ज्यादा से ज्यादा कलाकारों को अपनी कला क्षेत्र में आगे बढ़ने का मौका मिले।

प्रर्दशनी में अदिती रावत, अलिशा पवार, अमित राजपूत, अरूण कामती, भारती श्रीवास्तव, चंदन अग्रवाल, चन्द्र शेखर, दीपु देविद, दिपाली नद, गुरिन्द्र पाल सिंह, इंकू कुमार, ज्योति राजपूत, कामना कमल माही, कँचन गुप्ता, ममता हरित, मेघना शर्मा, नवीन वर्मा, नेहा नहाटा, नेहमत मोंगिया, पंकज कुमार सिंह, पूर्णिमा भारद्वाज, राघव शर्मा, राज कुमार शर्मा रविन्द्र कुमार, रिचा शर्मा ,रोहित शर्मा, नम्रता सिंह, सोनिया कौर सचदेवा, सुमेधा डोगरा ने अपनी कला की प्रदर्शनी की है। इस अवसर पर कला प्रेमियों की भारी उपस्थिति देखी गई। ये प्रदर्शनी 29 नवंबर तक चलेगी।