पीतमपुरा मेडिकल फोरम, रुस्तगी सभा रोहिणी-पीतमपुरा क्षेत्र एवं भारत विकास परिषद् पंचदीप शाखा के संयुक्त तत्वावधान में शिव शक्ति मंदिर ,जे.यू. एंड के.यू. ब्लाक पीतमपुरा में विशाल रक्तदान एवं निः शुल्क बहु-विशेषता स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में करीब 170 लोगों ने रक्तदान किया एवं करीब 810 लोगों नें मधुमेह ,श्वांस,ह्रदय एवं हड्डी से सम्बंधित रोगों की जाँच करवायी। इस दौरान विधायक श्री रविन्द्र बंसल ,निगम पार्षद श्रीमती रेखा गुप्ता एवं श्री चांदीराम चावला ,दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. अनिल अग्रवाल , पूर्व अध्यक्ष डॉ. नरेश चावला ,सचिव डॉ. वी के कोहली ,भारत विकास परिषद् दिल्ली प्रदेश उत्तर के अध्यक्ष श्री राजकुमार जैन ,महासचिव श्री संजीव मिगलानी ,सचिव श्री रमेश राठी ,डी. एम्.सी. सचिव डॉ. गिरीश त्यागी ,रुस्तगी सभा रोहिणी-पीतमपुरा क्षेत्र के मुख्य संरक्षक श्री सुभाष चंद रुस्तगी ,प्रधान श्री सुनील कुमार रुस्तगी एवं सचिव श्री अरुण रुस्तगी सहित बड़ी संख्या में अन्य गणमान्य मौजूद रहे ।
शिविर के दौरान लायंस क्लब एवं ट्रामा सेंटर के विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम ने दानदाताओं से रक्त इकठ्ठा किया। शिविर के आयोजन में मॉर्निंग क्लब (पीतमपुरा) , इंजीनियर्स क्लब (नार्थ ज़ोन), दादी मित्र मंडल, पीतमपुरा क्लब, लायंस क्लब पीतमपुरा, रोटरी क्लब सिविल लाइन ज़ोन, छाँव एवं सरोज हास्पिटल रोहिणी आदि की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही।