देहरादून फुटबाल एकेडमी के खिलाडी रोहित गुंसाई ने अन्डर 18 भारतीय लीग में कप्तान की भुमिका में बाइंचुग भुटिया फुटबाल एकेडमी से खेलकर अपनी टीम को नौर्थ जौन से क्वालीफाई कराकर उप्लब्धि प्राप्त की है। देहरादून आने पर रोहित गंुसाई का देहरादून फुटबाल एकेडमी के कार्यलय अपरनथनपुर इन्द्रप्रस्थ कालोनी देहरादून में कोच एंव सदस्यों ने दिंनाक 3 मार्च को सम्मानित किया । रोहित गंसाई ने देहरादून फुटबाल एकेडमी 2013 ज्वाइन की थी जिसके मुख्य कोच वी.एस.रावत से प्रशिक्षण लेकर कई मुकाम हासिल किये रोहित गंुसाई ने शिक्षा केन्द्रीय विधालय आई एम ए से ग्रहण की है प्रेमनगर ,देहरादून निवासी है रोहित ने एस.जी.एफ. आई से 4 बार नेशनल में शानदार खेल का प्रर्दशन किया है और वर्ष 2016 में आयोजित उत्तराखण्ड सुपर लीग में देहरादून कैपीटन रैंजर की टीम से मीडफिल्ड की भुमिका में खेलकर टीम को सेमीफाइनल में पहुचाया था और सभी को अपनी तरफ आर्कशित किया ओैर 5 बार मैंन आफ द मैंच का खिताब जीता
रोहित गुंसाई को उसके माता पिता एंव कोच वी.एस.रावत ने हमेशा फुटबाल खेलने के लिये प्रेरित किया रोहित अपने माता पिता एंव कोच के योगदान को हमेशा याद रखेगा और उनके सहयोग को जाया नही जाने देगा।आपको बता दे कि रोहित गंुसाई को छोटा भाई शारदुल गंसाई भी फुटबाल खिलाडी है उसको भी वी.एस. रावत प्रशिक्षण दे रहे है उसका भी चयन पीछले वर्ष 2016 में एस.एस.पी.फ. के इंडिया कैंप अन्डर 15 में हुआ था सभी एकेडमी के पधाधिकारीयों ने रोहित एंव कोच को ढेर सारी शुभकामनायें दी एंव उज्जवन भविष्य की कामना की ।