दिल्ली की मुख्यमंत्री के संसदीय सचिव व कांग्रेस विधायक दल के प्रवक्ता वरिष्ठ विधायक श्री मुकेश शर्मा ने कहा है कि नजफगढ़ रोड़ पर द्वारका मोड़ व उत्तम नगर टर्मिनल रैड लाईट को सिग्नल फ्री किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए पी.डब्ल्यू.डी. ने योजना को अन्तिम रूप दे दिया है और शीघ्र ही दिल्ली के उपराज्यपाल की अध्यक्षता वाली ‘यूटीपैक’ को इस प्रोजेक्ट को मँजूरी के लिए भेजा जा रहा है। श्री मुकेश शर्मा आज उत्तम नगर विधानसभा क्षेत्र में एक दर्जन छोटी-बड़ी जनसभाओं को सम्बोन्धित कर रहे थे। इन जनसभाओं में हजारों की संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लिया। श्री शर्मा ने आज नजफगढ़ नहर के साथ दिल्ली सरकार द्वारा बनाए जाने वाले 10 एकड़ के पार्क के निर्माण कार्य को भी शुरू किया। इस पार्क के निर्माण पर दो करोड़ चैंतीस लाख रूपये की लागत आएगी । श्री शर्मा ने कहा कि नजफगढ़ रोड़ वाले सीवर को मटियाला मोड़ से द्वारका के सीवर में जोड़ने कार्य शुरू हो गया है।
श्री मुकेश शर्मा ने इन मौकों पर आर-ब्लाक गुरप्रीत नगर, बी-एक्सटेंशन, पी-ब्लाक, बी एण्ड जी ब्लाक मोहन गार्डन, सी-ब्लाक रामा पार्क, भगवती गार्डन, ओम विहार फेस-1ए, विपिन गार्डन एक्सटेंशन, सेवक पार्क, किरण गार्डन, संजय इन्कलेव व केशोराम पार्क आदि कालोनियों में दिल्ली सरकार व विधायक कोष की राशि से बनाई जाने वाली सीमेंट-कंकरीट की सड़कों के निर्माण कार्य का शुभारम्भ भी किया। उन्होंने इस मौके पर 8 हाई मास्ट लाईट लगाने के अलावा विपिन गार्डन एक्सटैंशन व केशोराम पार्क में आन्तरिक सीवर लाईन डालने के कार्य की शुरूआत भी की। उन्होंने बिन्दापुर डी.डी.ए. फलैट्स पाकेट-3 में डी.डी.ए. द्वारा बनाए जा रहे लिफट वाले बहुमंजिले बारातघर के निर्माण कार्य के शुभारम्भ के मौके पर आयोजित भूमि-पूजन में भी भाग लिया। इस बारातघर के निर्माण पर 3 करोड़ रूपये खर्च किए जायेगें।