भाजपा प्रत्याशी राजेश गहलोट ने पदयात्रा करते हुए जनसंपर्क अभियान और तेज किया

मटियाला विधानसभा क्षेत्र से जनसंपर्क अभियान के तहत भाजपा प्रत्याशी राजेश गहलोट ने शनिवार को प्रातः जल्दी पदयात्रा प्रारंभ करते हुए सै0-6, प्लाट नं0-2 गुरू अपार्टमेंट, सै0-6, प्लाट नं0-39सी, करोर अपार्टमेंट, द्वारका, सै0-18, प्लाट नं0-15 न्यू राष्ट्रीय अपार्टमेंट, नं0-2 गुरू अपार्टमेंट, सै0-18 फ्लैट नं-3 चिनार सोसायटी, सै0-11, डीडीए पाकेट-4, सनव्यू अपार्टमेंट, सै0-3, फेस-1,2,3 जे0 जे0 कालोनी, दुर्गा विहार फेज-1, बंगाली पेंटर वाली गली, सै0-3, सै0-10 अम्बा अपार्टमेंट, द्वारका, सै0-6, आकाश गंगा अपार्टमेंट, द्वारका, सै0-6डीडीए पाकेट-2 द्वारका, सै0-6 रूद्रा अपार्टमेंट, द्वारका, सै0-6 स्काई लार्क अपार्ट0 द्वारका, सै0-11 सुरभी अपार्ट0/ प्रगतिशील अपार्ट द्वारका, सै0-12 प्लाट नं0-27, सन्नीवैली अपार्ट0, सै0-12 पाकेट -8, एमआईजी फ्लैट, सै0-12, श्री हरि अपार्ट0, सै0- 18ए, इंजीनियरिंग अपार्ट0, सैनिक नगर , ई ब्लाक, श्याम विहार, डी ब्लाक, व सूरज विहार मंदिर में रात्रि में समाप्त की। पदयात्रा में हजारों की संख्या में क्षेत्रीय निवासी शामिल हुए। उनकी पदयात्राओं में अपार जनसमूह को देखते हुए राजेश गहलोट की जीत निश्चित दिखाई दे रही है। उनकी पदयात्राओं व बैठकों में इलाके के गणमान्य नागरिकों, महिलाओं, युवाओं तथा भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया एवं राजेश गहलोट को बहुमत से जीत दिलाने का संकल्प लिया।

गहलोट ने गरज कर कहा कि कांग्रेस सरकार कालोनियों में रहने वाले लोगों का वोटों की राजनीति के लिए ही ध्यान आता है। वो जनता को नियमित होने के सपने दिखाकर सिर्फ उनके वोट हासिल करना चाहती है। वहीं राजेश गहलोट ने बिजली की बढ़ी दरें, सुरक्षा व्यवस्था और महंगाई के चलते आम लोगों के घर का बजट बिगड़ गया है। इन मुद्दों का समाधान होना जरूरी है और यह काम केवल भारतीय जनता पार्टी ही कर सकती है। राजेश गहलोट ने अपने संकल्प को पुनः दोहराते हुए कहा कि जो विकास कार्य वर्तमान विधायक ने नहीं करवाएं हैं, उन्होंने जनता को विश्वास दिलाया कि उनकी जीत के बाद क्षेत्र में जो विकास का काम ठप्प पड़ा हुआ था उन विकास कार्यों को निवासियों के हित के लिए आगे बढ़ाएंगे। बैठकों में मौजूद लोगों ने बताया कि राजेश गहलोट एक ऐसे उर्जावान और कर्मठ व्यक्ति हैं जो सुबह 7 बजे से लेकर देर रात तक अपने कार्यालय में जनता की समस्याओं का समाधान करने के लिए मौजूद रहते हैं। इस पदयात्रा में सतप्रकाश शौकिन, रमेश शौखन्दा, रमेश गहलोट, अशोक शर्मा, रमेश शर्मा, करतार सिंह, कृष्ण जांगड़ा, फतेह बहादुर मिश्रा, सुरेंद्र मटियाला, शशि तोमर, महेन्द्र सिहं राणा, सतबीर मटियाला, राजबीर, कुलदीप डबास, एवम् युवा व महिला मोर्चा की कार्यकर्ता मौजूद थे.