स्मृति ट्रस्ट के तत्वावधान मे बिहार प्रदेश की स्थापना के सौ वर्ष पूरे करने के उपलक्ष्य मे “बिहार शताब्दी समारोह” महिला पार्क, द्वारका मोड के प्रांगड़ में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बिहार राज्य के सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री ब्रशीन पटेल ने श्री राजेश गहलोत, विष्णु पाठक,मनोज कुमार झा, श्री रामेश्वर चौरसिया के संग मिलकर विधिवत दीप प्रज्वलन से की।
शिखा खरे, राम आशीष बागी व रश्मि रानी |
इस मोके पर राज्य के विभिन लोकप्रिय कलाकारों विशेष रूप से राम आशीष बागी, मिथिलेश झा व रश्मि रानी ने अपने सुरीले कंठ से लोक गीतों को गाकर उपस्थित जनसमूह से खूब तालियाँ बटौरी। इस कार्यक्रम मे सुप्रसिद्ध नृत्यांगना सुश्री शिखा खरे एवं उनके साथी कलाकारों ने “मैं बिहार हूँ “ नामक नृत्य नाटिका के माध्यम से बिहार राज्य द्वारा सौ वर्ष के गौरवशाली इतिहास को बखूबी पेश किया। लगभग एक घंटे चली इस आकर्षक नृत्य नाटिका ने उपस्थित हजारों दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के अंतिम पड़ाव मे, प्रमुख समाजसेवी श्री मुकेश कुमार सिंह ने विभिन्न कलाकारों को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए सम्मानित किया ।