भारत विकास परिषद् दिल्ली प्रदेश उत्तर एवं इंटेलक्चुअल फेडरेशन ऑफ इंडिया, दिल्ली द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर चन्द्रशेखर आजाद कालोनी ,किशनगंज में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान उत्तरी दिल्ली नगर निगम की महापौर श्रीमती मीरा अग्रवाल, भाविप के राष्ट्रीय महामंत्री श्री एस.के. बधवा, पूर्व महापौर एवं भाविप के मुख्य संरक्षक श्री महेश चन्द्र शर्मा, मुख्य परामर्शदाता श्री भूपेन्द्र मोहन भंडारी एवं भाविप दिल्ली प्रदेश उत्तर के अध्यक्ष श्री राजकुमार जैन ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली महिलाओं को सम्मानित किया। सम्मानित महिलाओं में कवयित्री श्रीमती इंदिरा मोहन , प्रिंसिपल श्रीमती मीना गोयल , समाजसेविका श्रीमती रश्मि गोयला, समाजसेविका श्रीमती अर्चना गुप्ता, कवयित्री श्रीमती ऋतु गोयल, एडवोकेट श्रीमती मीना चैधरी शर्मा, निगम पार्षद श्रीमती नीलम धीमान, निगम पार्षद श्रीमती पिंकी जैन, अग्रोहा ट्रस्ट की श्रीमती उमा अग्रवाल, शिक्षा अधिकारी श्रीमती संगीता जैन, डेंटिस्ट डॉ.हिमानी छाबड़ा, शिक्षिका श्रीमती निशा सक्सेना, शिक्षिका श्रीमती सुधा गंद्योक एवं छात्रा सुश्री सलोनी मित्तल शामिल हैं।
समारोह के दौरान भारत विकास परिषद् दिल्ली प्रदेश उत्तर के महासचिव श्री संजीव मिगलानी, कोषाध्यक्ष श्री बी.बी.दिवान, इंटेलक्चुअल फेडरेशन ऑफ इंडिया, दिल्ली के अध्यक्ष श्री डी.डी.अग्रवाल, भाविप महिला सहभागिता समिति संयोजिका श्रीमती कविता अग्रवाल, किशन गंज शाखा अध्यक्ष श्री माया प्रकाश गुप्ता सहित बड़ी संख्या में भाविप से जुड़े अन्य गणमान्य एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे।