” बेटी बचाओ बेटी पढाओ” अभियान को समर्पित अंतराष्ट्रीय ब्यूटी कांटेस्ट आयोजित


अशोक कुमार निर्भय

प्रसिद्ध सिल्वेन शेफ़ फ़ार्म, वसंत कुंज, दिल्ली में मिसेज़ यूनिवर्स वेस्ट ऐशिया 2015 व भाजपा नेत्री श्रीमती रूबी यादव के द्वारा एक अंतराष्ट्रीय ब्यूटी कांटेस्ट आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम का आयोजन ‘रूब्ज फ़ैशन’, ‘वर्ल्ड सक्षम आरगेनाईजेशन’ द्वारा ‘बेटी बचाओ बेटी पढाओ’ अभियान की जागरूकता को फैलाकर लोगों को इस अभियान से जोड़ने के मक़सद से किया गया। इस मौके पर रूबी यादव ने कहा कि हमें आज बेटियों को आगे बढ़ाना उनमें आत्म विश्वास जगाना होगा। आज का यह कार्यक्रम इसलिए भी अगल है कि कई देशों के राजदूत,लोकसभा सांसद,विधायक,फैशन,कला,साहित्य और पत्रकारिता जगत से जड़ी जानीमानी शख्सियतें यहाँ हमारा मार्गदर्शन करने और सम्मान देने पहुंची हैं। उन्होंने कहा कि मैंने आज इंटरनेशनल डायरेक्टर होने के नाते 5 महिलाओ को मिसेज़ यूनिवर्स में भाग लेने के लिये अंतराष्ट्रीय टाईटल देकर उनकी ताजपोशी की है।जिन्हें जितने वाली ये पाँच महिलायें है “मिसेज़ ऐशिया इंटरनेशनल यूनिवर्स 2016” रश्मि सचदेवा, “मिसेज़ वेस्ट ऐशिया यूनिवर्स 2016” कनिका रहेजा, “मिसेज़ नार्थ ऐशिया यूनिवर्स 2016” साक्षी शर्मा, “मिसेज़ साउथ सेंट्रल ऐशिया यूनिवर्स 2016” मुक्ता चोपड़ा, व “मिसेज़ नार्थ सेंट्रल ऐशिया यूनिवर्स 2016” अर्चना तोमरप्रमुख हैं। ये सभी महिलायें इन टाईटल्स का प्रतिनिधित्व चीन में आयोजित होने वाले “मिसेज़ यूनिवर्स 2016” की प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।