बेटियां दो घरों की शान सपनों को दे उड़ान अमृत गाथा का आयोजन

अंतर्राष्ट्रीय बेटी दिवस पर 26 सितंबर 2021को “बेटियां-दो घरों की शान: सपनों को दें उड़ान” विषय पर आजादी की अमृत गाथा का आरजेएस टीजेएपीएसकेवीएस राष्ट्रीय वेबिनार आयोजित है।इसका आयोजन शिक्षाविद् डा.पुष्कर बाला-प्रभारी आरजेएस सकारात्मक सूचना केंद्र जमशेदपुर  के सहयोग से किया जा रहा है। इसका लाभ  अलग-अलग राज्यों से भारी संख्या में जुड़ी महिलाओं को मिलेगा।इस बैठक में शहीद भगत सिंह, समाज सुधारक राजा राममोहन राय, स्वतंत्रता सेनानी प्रफुल्ल चंद्र सेन और  एकात्म मानववाद के प्रणेता दीनदयाल उपाध्याय को श्रद्धांजलि दी जाएगी।

आयोजक संस्था भारत के प्रथम सकारात्मक भारत आंदोलन की सूत्रधार राम जानकी संस्थान के राष्ट्रीय संयोजक उदय मन्ना और तपसिल जाति आदिवासी प्रकटन्न सैनिक कृषि विकास शिल्प केंद्र के सचिव सोमेन कोले ने बताया कि  साहित्य अकादमी पुरस्कार से हिंदी के लिए सम्मानित भारत की पहली महिला कवयित्री अनामिका के सानिध्य में वर्चुअल बैठक आयोजित है। अंतर्राष्ट्रीय बेटी दिवस पर आयोजित आजादी की अमृत गाथा राष्ट्रीय वेबिनार के 10वें अंक में डा.रश्मि सिंह (आई ए एस) ,  प्रीता हरित (आई आर एस) और शिक्षाविद् डा कुसुम लुनिया अपने संबोधन में समाज में  बेटियों की दशा और दिशा पर प्रकाश डालेंगी।बैठक का संचालन आकाशवाणी ब्राॅडकास्टर डा.राजश्री त्रिवेदी करेंगी वहीं अतिथियों का स्वागत शिक्षाविद् डा पुष्कर बाला और धन्यवाद ज्ञापन आरजेएस ऑब्जर्वर और पूर्व निदेशक एमसीडी दीप चंद्र माथुर करेंगे।

आरजेएस फैमिली से जुड़ी दिल्ली विश्वविद्यालय की डा.कुसुम लता, हरियाणा में शिक्षिका रीना, जमशेदपुर में प्राध्यापक सुकेशी कर्मकार और इंदौर की सेवा निवृत्त शिक्षिका प्रेमप्रभा झा की बेटियों से की गई प्रेरक और सार्थक बातचीत को आरजेएस पाॅजिटिव मीडिया के यूट्यूब पर अपलोड कर दिया गया है।भारत सरकार के अमृत महोत्सव में शीर्ष स्तर पर जनभागीदारी करते हुए आरजेएस-टीजेएपीएस केबीएसके द्वारा आजादी की अमृत गाथा के श्रृंखलाबद्ध 75 कार्यक्रमों की कड़ी में अगला कार्यक्रम हैल्दी यू फाउंडेशन के सहयोग से विश्व अहिंसा दिवस पर 2 अक्टूबर 2021को ,विश्व भारती योग संस्थान के सहयोग से विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर 10 अक्टूबर को और वर्ल्ड फाॅर पीस के सहयोग से आजाद हिंद फौज की स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 17 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा।