जिन्दगी में कुछ भी करें दिल लगाकर करें, सफलता आपके अवश्य ही कदम चूम लेगी – डॉक्टर जोगिन्दर सिंह (पूर्व निदेशक सी.बी.आई.)
द्वारका में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय कैरियर सेमिनार, मीडिया अवार्ड एवं नाट्य मंचन एकसाथ हुआ. एशिया की न. 1 उप नगरी द्वारका में पहली बार कानून एवं मीडिया में कैरियर विषय पर केन्द्रित अंतर्राष्ट्रीय कैरियर सेमिनार, मीडिया अवार्ड एवं नाट्य मंचन एकसाथ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के सभागार में हुआ. इसका आयोजन द्वारका परिचय मीडिया समूह, दिल्ली पोएट्री सर्किल एवं क्रिएटिवस वर्ल्ड मीडिया अकैडमी ने सयुंक्त रूप से मिलकर किया.
उक्त कार्यक्रम सूची के अंतर्गत सबसे पहले मीडिया एवं लॉ पर केन्द्रित कैरियर सेमीनार में उप नगरी के विभिन्न स्कूलों के लगभग पांच सौ विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित निदेशक सी.बी.आई. डॉक्टर जोगिन्दर सिंह ने अपने संबोधन में अनेक प्रेरक उदाहरण साझा किए तथा मीडिया एवं लॉ विषय पर द्वारका परिचय एवं क्रिएटिवस वर्ल्ड मीडिया अकैडमी द्वारा प्रकाशित स्मारिका का विमोचन भी किया.
सम्पूर्ण कार्यक्रम के संयोजक डॉक्टर प्रसंनान्सु ने कविता लेखन हेतु कार्यशाला का आयोजन किया. मीडिया एवं लॉ पर आधारित सेमीनार एवं मीडिया पुरुस्कार के आयोजक एवं वरिष्ठ पत्रकार एस.एस.डोगरा (द्वारका परिचय पाक्षिक समाचार पत्र के संपादक एवं क्रिएटिवस वर्ल्ड मीडिया अकैडमी के संस्थापक) ने बताया कि इसी दिन मीडिया एक्सीलेंस अवार्ड में अनके युवा मीडिया प्रतिभाओं को पुरुस्कृत किया.
जिनमें मुख्य रूप से साइबर लॉ एक्सपर्ट अधिवक्ता पवन दुग्गल, कंट्री एंड पॉलिटिक्स के मुख्य संपादक विपिन गौड़, पत्रकारों के हितों के लिए दिन रात काम करने वाले दिल्ली पत्रकार संघ के अध्यक्ष अनिल पाण्डेय, अंतरार्ष्ट्रीय ख्याति प्राप्त फोटो-जर्नलिस्ट कायनात काज़ी, बॉलीवुड कलाकार शिवा कुमार, अति प्रतिभाशाली नन्ही फोटोग्राफर नैनिका, अधिवक्ता रवि व्यास, वरिष्ठ पत्रकार अशोक कुमार निर्भय, युवा फ़िल्मकार एवं समाज सेविका नीलिमा ठाकुर, फोटो जर्नलिस्ट सुजान सिंह, कलाभूमि के निदेशक अस्गर अली, रेडियो द्वारका के प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर सन्नी कुमार,
वंदना इंटरनेशनल स्कूल की अध्यापिका रितु सोहल, मानसी गौड़, नितिन मान, बाल भवन इंटरनेशनल स्कूल की शिक्षिका बबिता श्रीवास्तव, एवं प्रतिभाशाली विध्यार्थी राघव बत्रा एवं कृतिका भारद्वाज, श्री वेंकटेश्वर इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 18 की प्रधानाचार्या श्रीमति नीता अरोड़ा एवं उन्ही के प्रतिभाशाली विध्यार्थी शिवांगी सिंह, दिव्या एवं गर्वित खेड़ा, शिक्षाविद आदित्य भारद्वाज, समाजसेवी सतीश राज देशवाल, दिल्ली इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्या रश्मि मलिक, वंदना अरोड़ा, युवा फ़िल्मकार एवं मॉस मीडिया स्टूडेंट तुषार मलिक, फ़िल्मकार हरविंदर मंक्कड़, अधिवक्ता एवं लेखक सिद्धेश राय, रंगश्री नाट्य ग्रुप के संस्थापक महेंद्र प्रसाद सिंह को मुख्य अतिथि डॉक्टर जोगिन्दर सिंह ने विशेष रूप से पुरुस्कृत किया.
उक्त आयोजन में कार्यक्रम के अंत में द्वारका परिचय के प्रबंधक निदेशक मुकेश कुमार सिंह ने उपस्थित सम्मानित हस्तियों, स्कूली बच्चों, अभिभावकों, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी तथा समस्त सहयोगियों का आभार प्रकट किया. इस मौके पर निदेशिका रजनी मिश्र एवं संजय मिश्र, एन.एस.आई,टी. के चेयरमैन बी.एम.मिश्र, फ़िल्मकार हरविंदर मंक्कड़, प्रसिद्ध साहित्यकार परिचय दास, अधिवक्ता एवं लेखक सिद्धेश राय, रंगश्री नाट्य ग्रुप के संस्थापक महेंद्र प्रसाद सिंह, प्रेम बिहारी मिश्र, बसावा इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्या मणिमाला राय, रेडियो द्वारका से विशाल गुप्ता, सुलेखा मिश्र, ताराचंद शर्मा, फैशन फोटोग्राफर अर्पित गुप्ता, मॉडल सीमा ठाकुर, भी उपस्थित थे. जबकि नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों एवं रंगश्री नाट्य ग्रुप द्वारा नाट्य मंचन भी किया गया. समस्त कार्यक्रम का मंच संचालन बहुमुखी प्रतिभावान श्री वेंकटेश्वर स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमति नीता अरोड़ा ने किया.