नई दिल्ली, 8 सिंतबर । देश के पत्रकारों का शीर्ष संगठन, वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया, सम्बद्ध भारतीय मजदूर संघ, मीडियाकर्मियों के लिये , सत्ता के गलियारों से लेकर सड़को पर उतरने वाली यूनियन , अब कुछ नया करने जा रही है। हमारी यूनियन की दिल्ली यूनिट , इन दिनों , दिल्ली एनसीआर के मीडियाकर्मियों के पहली डिजिटल मीडिया डायरेक्टरी की लॉन्चिंग की तैयारी कर रही है।
दिल्ली एनसीआर , विश्व का सबसे बड़ा मीडिया हब है । यहां पर प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, डिजिटल/ऑनलाइन मीडिया, फ़ोटो जॉर्नलिस्ट्स, वीडियो जॉर्नलिस्ट्स, फ्रीलांसर्स, ब्रॉडकास्टर्स, कंटेंट राइटर, स्ट्रिंगर कार्यरत है । अगर बीट की बात करे तो कोई दिल्ली पुलिस, कोई दिल्ली सरकार, 3 दिल्ली नगर निगम, केंद्र सरकार से जुड़े विभिन्न मंत्रालय, विभिन्न पब्लिक सेक्टर, बिज़नेस, खेल, मनोरंजन, फैशन, नाटक व रंगमंच आदि है । दिनभर पत्रकार अपने मीडिया से जुड़े कार्यो में व्यस्त रहते है । एक तरह से कहा जाए कि दिल्ली एनसीआर में हज़ारों पत्रकार है, जिनकी जानकारी , हमे नही लगता कि कोई भी ऐसी एजेंसी होगी, जिसके पास इतनी सम्पूर्ण जानकारी होगी।
हमारी यूनियन संचार के अति आधुनिक माध्यमो का इस्तेमाल करके दिल्ली एनसीआर डिजिटल मीडिया डायरेक्टरी तैयार कर रही है। आपके पास मोबाइल है या लैपटॉप, आप तत्काल यहां के किसी भी मीडियाकर्मी की जानकारी व उसकी बीट की जानकारी प्राप्त कर सकते है। मीडिया डायरेक्टरी के लिये तैयार हो रहे पोर्टल में वॉइस सर्च की भी सुविधा है। हमारा मानना है कि ये डिजिटल मीडिया डायरेक्टरी आम लोगो के लिये भी एक बेहतर सूचना तंत्र साबित होगी। इसमे मीडियाकर्मियों के अलावा मीडिया संस्थानों की भी जानकारी होगी ।
For any query, pl. Contact Avinash Singh 9968860022 (Whats App)
Thanks & Regards
Kenu Agarwal
Media Advisor Working Journalists India Delhi NCR Unit