Creative World Media Academy organising Media Gup-Shup on 18th July

क्रिएटिव्स वर्ल्ड मीडिया अकादमी द्वारा मीडिया गपशप 18 जुलाई को

प्यारे मित्रों नमस्कार। जैसा कि आपको मालूम दसवीं व बारहवीं का बोर्ड रिज़ल्ट भी आ चुका है। अब विद्यार्थियों एवं अभिभावकों में उच्च शिक्षा के लिए विषय एवं शैक्षिक संस्था चुनने की चुनौती सामने है। इसी कडी में क्रिएटिव्स वर्ल्ड मीडिया अकादमी ने उत्कर्ष की बात संग फेसबुक लाइव शो का आयोजन 18 जुलाई को करने जा रहे हैं मीडिया गपशप। इस कार्यक्रम में विश्वविख्यात वरिष्ठ पत्रकार के जी सुरेश सर (पूर्व महानिदेशक आईआईएमसी) बतौर मुख्य वक्ता उपस्थित रहेंगे।

इसका आयोजन इन्द्रप्रस्थ लिटरेचर फेस्टिवल एवं हिमालिनी पत्रिका-नेपाल के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। इस आनलाईन चर्चा को अकादमी के संस्थापक -पत्रकार-लेखक एस एस डोगरा मॉडरेट करेंगे। इसके संयोजक मीडिया स्टूडैंट एवं नवोदित पत्रकार उत्कर्ष हैं ।इस चर्चा में नवोदित पत्रकार दिव्या तिवारी, आरजे ऐंकर अंशुल राजपूत, ज्ञानवाणी रेडियोकर्मी आरजे अमिता कमल, मीडिया शोधकर्ता अफिफा शेख भी अपने -अपने अनुभव साझा करेंगे। इस आनलाईन फेसबुक लाइव के लिए द्वारका परिचय मीडिया समूह तथा हिमालिनी पत्रिका-नेपाल मीडिया पार्टनर हैं। गौरतलब है कि एस एस डोगरा सर के मार्गदर्शन एवं अकादमी के वालिंटियर्स के सहयोग से फोटोग्राफी, खेल पत्रकारिता, टीवी-फिल्म कलाकारों आदि पर भी आनलाईन चर्चाएँ कर चुके हैं ।