Pantnagar, Udham Singh Nagar, UK:28th July,2017. The Media workshop successfully conducted by Delhi based Senior Journalist, Author & filmmaker S.S.Dogra in Janak Nayar Auditorium, Campus School today. In this workshop more than six hundred students from IX to XII classes participated in two sessions. The said workshop titled “Role of Media in Students’ Life” was very productive for them. Mr. S.S.Dogra shared his more than twenty years experience of his active media skills with the participants students. During his session he gave away very useful tips like how take care of time management in day to day life, listening good programmes aired / telecast inspiring interviews/News bulletins on T.V. to update their knowledge through all the branches of Media like Print, Electronic, Social Media etc. In the concluding part of both sessions, questions & answers sessions were also held during the workshop.
वरिष्ठ पत्रकार लेखक एस.एस.डोगरा ने कैम्पस स्कूल में मीडिया कार्यशाला छ:सौ को गुर सिखाएँ
पंतनगर, उधम सिंह नगर स्थित प्रतिशिठित कैम्पस स्कूल के भव्य जनक नैयर सभागार में दिल्ली के वरिष्ठ पत्रकार, लेखक एवं फ़िल्मकार एस.एस.डोगरा ने मीडिया कार्यशाला छ:सौ को गुर सिखाएँ. उक्त मीडिया कार्यशाला में इस स्कूल की नवीं कक्षा से बाहरवीं कक्षा के प्रतिभागी विद्यार्थियों को “मीडिया की विद्यार्थी जीवन में भूमिका” नामक शीर्षक विषय पर केन्द्रित कार्यशाला का सफल आयोजन किया. जिसमें उन्होंने अपने सक्रिय मीडिया क्षेत्र में दो दशकों से भी अद्खिक वर्षों के अनुभवों को उक्त स्कूली छात्र-छात्राओं के संग साझा किया. डोगरा जी ने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि अपने चारों ओर मीडिया की शाखाओं प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक्स (रेडियो-टीवी), फिल्मों, किताबों, सोशल मीडिया के माध्यम से दैनिक दिनचर्या में मात्र आधा घंटा सुबह तथा आधा घंटा रात्रि सोने से पहले देने से ज्ञान अर्जित कर चमत्कारिक परिणाम प्राप्त किए जा सकते हैं. इससे न केवल ज्ञान वृद्धि होती है बल्कि नियमित पढाई में भी अच्छा करने के अलावा व्यक्तित्व निखार , अच्छे कैरियर चुनाव, कॉलेज, नौकरी आदि पाने में भी सफलता मिलती है. इसी मीडिया कार्यशाला में सामुदायिक रेडियो पंतनगर जनवाणी 90.8 एफएम के प्रोग्राम प्रोडूसर बिरेन्द्र सिंह कार्की ने भी अपने मीडिया अनुभवों को साझा किया. कार्की उक्त स्कूल के ही पूर्व छात्र हैं.