(द्वारका परिचय न्यूज डेस्क)
सोलन जिला प्रशासन ने 20 जून को सोलन के माल रोड में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर एक जागरुकता रैली निकाली गई जिसमें केवल महिला वर्गो ने हिस्सा लिया। इसमें कई स्कूल से बच्चों ने और अलग अलग संस्थायो ने हिस्सा लिया। सभी हिस्सा लेने वाले सहभागी चिल्ड्रेन पार्क पे इकट्ठा हुए जहां पर अच्छे प्रदर्शित महिलाओं को पुरस्कार दिया गया और कुछ ऐसे होनहार महिलाओं और बच्चो को सम्मानित किया गया। वहीं पे दिल्ली से आयी सबसे कम उम्र की फोटोग्राफरहुई नैनिका गुप्ता जिसका नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हैं उसको भी सम्मानित किया गया। यह अवॉर्ड सोलन जिला के उपायुक्त श्री विनोद कुमार, ए डी एम श्री विवेक और डी पी ओ श्रीमती वंदना के द्वारा दिया गया। गौरतलब है कि नैनिका की माता-पिता भी देश के प्रसिद्ध फोटोग्राफर हैं उन्हीं के सानिध्य में नैनिका अल्पायु में ही एक कुशल छायाकार के तौर खूब नाम कमा रही है।