“सुख दुःख के साथी” द्वारा फिजियोथेरेपी का निशुल्क स्वास्थ्य शिविर

वरिष्ठ नागरिकों की संस्था “सुख दुःख के साथी” ने २४ अगस्त २०१९ को द्वारका के सेक्टर-२३ में फिजियोथेरेपी के निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया l अपने स्वागत भाषण में संस्था के महा-सचिव पेम बिहारी मिश्र ने इस शिविर के लिए न्यू टैक मेडीक्योर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड की शाखा ‘फाई-क्योर’ से आए चिकत्सकों मुख्य प्रबंधक डॉ. नसीर, द्वारका सेक्टर-6 की शाखा प्रमुख डॉ. रजनी ठाकुर तथा ‘फाई-क्योर’ के विभिन्न उपचार-गृहों में कार्यरत डॉ. राजेन्द्र, डॉ. फैजान खान और डॉ. अपूर्वा का संक्षिप्त परिचय दिया तथा डॉ. नसीर ने अपने उपचार-गृहों और वहाँ की सुविधाओं के बारे में बताया l फिजियोथेरेपी के पाँच चिकित्सकों की इस टीम ने पचास से अधिक वरिष्ठ नागरिकों की जाँच करके उन्हें दर्द से निजात पाने के लिए आवश्यक व्यायाम और अन्य उपचार समझाए l 

शिविर का विशेष आकर्षण डॉ. नासिर और डॉ. रजनी ठाकुर के उद्बोधन रहे जिसमें इन चिकित्सकों ने शरीर के अंगों में विभिन्न प्रकार के दर्दों के प्रकार, कारण, सावधानियाँ, उपचार तथा रहन-सहन और खान-पान के तौर-तरीक़े समझाए l शिविर में उद्बोधन के बाद प्रश्नोत्तर का दौर चला जिसमें वहाँ उपस्थित लोगों के बहुत से प्रश्नों के उत्तर दिए गए l शिविर के लिए सामुदायिक भवन और अन्य सुविधाएँ सेक्टर-23 की न्यू कंचनजंघा सोसाइटी ने निशुल्क उपलब्ध कराईं तथा शिविर का संयोजन “सुख दुःख के साथी संस्था” के महा-सचिव प्रेम बिहारी मिश्र और सचिव दिनेश चन्द्र माथुर ने किया l