ऋषिकुल इन्टरनेशनल स्कूल, सैक्टर-7 द्वारका, नयी दिल्ली व टाइनी टयूलिप स्कूल, सैक्टर-4, द्वारका, नयी दिल्ली ने आज अपने संयुक्त सालाना उत्सव व खेल उत्सव का आयोजन वन्दना इन्टरनेशटल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सैक्टर-10 के आँगन में किया ।
समारोह की मुख्य अतिथि माननीय श्रीमती कमलजीत सहरावत एकस मेयर, एस डी एम सी ने अन्य गणमान्य अतिथियो पीर बाबा जी, श्री जी एस पटनायक, एक्स शिक्षा निदेशक व मुख्य सचिव, दिल्ली सरकार, विश्व पावर लिस्टिंग चैंपियन श्री गौरव शर्मा व इजरायल के राजदूत श्री सुनील कुमार ने मंगलदीप ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
आयोजन समिति के पदाधिकारियों श्री वी पी टंडन, चेयरमैन कमल एवम वंदना स्कूल समूह, कमल माडॅल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की पिंसिपल श्रीमती वन्दना टंडन, पूव॔ उप शिक्षा निदेशक श्री एस के सहरावत, श्री हर्ष टंडन व श्रीमती आकंशा टंडन, शैक्षणिक निदेशक वन्दना इन्टरनेशनल स्कूल ने पुष्प गुछछों से सभी अतिथियों का स्वागत किया। नन्हे बच्चों ने अपनी बाल सुलभ काशैल से मनमोहक रंगारंग काय॔कृम शुरू कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों के काय॔कृम के सूत्रधार के रूप में मंच संचालित करते देखना एक सुखद अहसास था इस अवसर पर विभिन्न तरह की फन रेसो से बच्चों ने दश॔को को गुदगुदाया ही नहीं अपितु उन्हें अपने बचपन में झाँकने का मोका भी दिया।
सत्र 2017-2018 में शैक्षिक व सहशैक्षिक गतिविधियों में उत्कृष्ट रहने वाले बच्चों को प्रतीक चिह्न व प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। अपने संक्षिप्त संबोधन में मुख्य अतिथि माननीय श्रीमती कमलजीत सहरावत ने भारतीय संस्कृति के मूल आधार पारस्परिक रिश्तों के महत्व को रेखांकित करते हुए अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपना कुछ समय बच्चों के साथ अवश्य बितांये । काय॔कृम के अन्त में श्री वी पी टंडन ने गणमान्य अतिथियों व अभिभावकों को अपना बहुमूल्य समय देकर इस आयोजन को सफल बनाने के लिए धन्यवाद कहा। उन्होंने इस काय॔कृम की सफलता का श्रेय श्रीमती अमिता सूद व श्रीमती नीलम शाह के अथक प्रयासों को दिया।