कोरोना लाॅकडाउन में रामजानकी संस्थान (आरजेएस) 25 राज्यों से जुड़े सदस्यों के बच्चों के लिए भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति और द्वितीय राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती 5 सितंबर शिक्षक दिवस पर ढाई बजे से सकारात्मक शिक्षा सकारात्मक परिवार विषय पर राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन करने जा रहा है । डा.राधाकृष्णन एक शिक्षक, दार्शनिक और समाज सुधारक थे।
आरजेएस के राष्ट्रीय संयोजक व वेबिनार के संचालक और रेडियो ब्राॅडकास्टर उदय कुमार मन्ना ने बताया इसका आयोजन सकारात्मक भारत आंदोलन के प्रथम सहयोगी ,सचिव सोमेन कोले- तपसिल जाति आदिवासी प्रकटन्न सैनिक कृषि बिकाश शिल्पा केंद्र(टीजेएपीएस केबीएसके) ,हुगली ,पश्चिम बंगाल और अजय कुमार निदेशक-आरजेएस-आइडियल एजुकेशन एग्री-कल्चरल सेंटर (आरजेएस-आई.ए.एग्री-सी.सी),रतनाढ़,भोजपुर, बिहार के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है । वेब कास्टिंग डेली डायरी न्यूज़ का होगा। इसमें आरजेएस फैमिली से जुड़े सुपर 30 के संस्थापक-गणितज्ञ आनंद कुमार मुख्य अतिथि के रुप में देशभर से जुड़े विद्यार्थियों को सकारात्मक शिक्षा के एक्जाम टिप्स देंगे। विदित हो कि श्री आनंद कुमार के जीवन पर फिल्म अभिनेता रितिक रोशन की अंतर्राष्ट्रीय प्रेरक फिल्म बनी है सुपर 30। श्री आनंद कमजोर वर्गों के मसीहा बनकर उभरे हैं । सुपर थर्टी से नि: शुल्क पढ़े कमजोर वर्गों के अब तक आईआईटी प्रवेश परीक्षा सहित अन्य परीक्षाओं में सफल 500 विद्यार्थियों से ज्यादा की जिंदगियों को आनंद कुमार संवार चुके हैं । राजधानी दिल्ली में बजट स्कूल और वैल्यू एजुकेशन को बढ़ावा देने वाले मुनि इंटरनेशनल स्कूल के संस्थापक निदेशक शिक्षाविद् अशोक कुमार ठाकुर(आरजेएस स्टार तथा इस्लामिया कॉलेज के हिंदी विभागाध्यक्ष एसोसिएट प्रोफेसर डा. शेक अब्दुल वहाब तथा रहमान 30 के संस्थापक शिक्षाविद् ओबैदुर रहमान भी प्रमुख वक्रता के रूप में बच्चों को शिक्षा के सकारात्मक संस्कार व मानवीय पहलू से अवगत कराएंगे। आरजेएस के 19 वट्सअप ग्रुपों और रोजाना प्रसारित फेसबुक लाईव में भी इसकी जानकारी साझा की जा रही है ,ताकि ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थी इस वेबिनार से जुड़ सकें।