आरजेएस पाॅजिटिव मीडिया फैमिली दिल्ली की प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय अंतराष्ट्रीय विश्वविद्यालय के मुख्यालय माउंट आबू यात्रा के पहले दिन की यात्रा में आज आरजेएस पाॅजिटिव मीडिया परिवार ने इंडिया वन सोलर पावर प्रकल्प, आनंद सरोवर, संजय पार्क, दादी गुलजार पार्क, शांति वन परिसर का भ्रमण किया, और करीब से यहां के प्रकल्पों को देखा।
उसके बाद लगभग 80 एकड़ में फैले शांति वन परिसर के विशाल डायमंड हाल जहां एक साथ 25000 लोग बैठते है उसका भ्रमण किया।
इस यात्रा में डा.हरिसिंह पाल, डा पुष्पा पाल , विचारक सुरजीत सिंह दीदेवार, लेखक राजेंद्र उपाध्याय, पत्रकार नीरज सोनी,आकाश श्रीवास्तव,और प्रांजल श्रीवास्तव,आरजेएस ऑब्जर्वर दीपचंद माथुर, सहित पत्रकार शामिल रहे।
आरजेएस के राष्ट्रीय संयोजक उदय कुमार मन्ना ने बताया कि आरजेएस की दिल्ली, गुजरात और पटना से 26 मार्च को छ: दिवसीय माउंट आबू यात्रा का प्रारंभ हुई। पहले दिन के इस भ्रमण में बी के पल्लवी, बीके गजानन और देवेन्द्र भाई साथ रहे।