राष्ट्र निर्माण और कोरोनाकाल में शिक्षकों की भूमिका अहम: रामदास आठवले

अखिल भारतीय स्वतंत्र पत्रकार एवं लेखक संघ एवं नेशनल मीडिया नेटवर्क के संयुक्त तत्वावधान में आज 11, सफदरजंग रोड, नई दिल्ली में केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले सहित 35 कोरोना वारियर्स शिक्षकों, मीडिया कर्मियों, चिकित्सकों एवं समाजसेवियों को कोरोना काल में उनकी सराहनीय सेवाओं और उल्लेखनीय योगदान के लिए 37वें डॉ. एस राधाकृष्णन स्मृति राष्ट्रीय शिक्षक एवं नेशनल मीडिया नेटवर्क सम्मान से सम्मानित किया। मुख्य अतिथि केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अथिकारिता राज्यमंत्री श्री रामदास आठवले ने अपने कर कमलों से सभी गणमान्य व्यक्तियों को सम्मानित किया। संघ के राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रवक्ता दयानंद वत्स के अनुसार इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री रामदास आठवले ने कहा कि राष्ट्र निर्माण के साथ-साथ कोरोनाकाल में भी शिक्षकों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

उन्होने देश के सभी शिक्षकों को अपनी बधाई देते हुए कि कि नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन में शिक्षकों की भूमिका अहम हो गयी है। इससे युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे और उनका भविष्य उज्ज्वल होगा। हंसराज कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो.(डॉ) रमा ने समारोह की अध्यक्षता की आरपीआई(ए) दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष मिर्जा मेहताब बेग समारोह में विशिष्ठ अतिथि थे। इस अवसर.पर साहित्यकार एवं शिक्षाविद् डॉ. जयकिशन सब्बरवाल की सद्य प्रकाशित तीन पुस्तकों काहे कोरोना, सृजन के क्षण और हीरो का अभिनंदन का लोकार्पण मुख्य अतिथि श्री रामदास आठवले ने किया।

सम्मानित होने वाले प्रमुख लोगों में स्टेट कमिश्नर पर्सन विद डिसैबलिटी दिल्ली श्री रंजन मुखर्जी, आकाशवाणी के सहायक केंद्र निदेशक एवं मशहूर कमेंटेटर श्री जैनेंद्र सिंह, दूरदर्शन की एंकर कुमारी रेशु त्यागी, एशियन पब्लिक स्कूल के मैनेजिंग डॉयरेक्टर मिर्जा मेहताब बेग, समाजसेवी श्री प्रदीप श्रीवास्तव, लोक नायक अस्पताल के मेडिकल डॉयरेक्टर प्रो.(डॉ) सुरेश कुमार, मैक्स इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल ऐक्सीलैंस, मैक्स हैल्थकेयर के ग्रुप डॉयरेक्टर डॉ. संदीप बुद्धिराजा,

लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज के रेडियो डॉयग्नोसिस विभाग के विभागाध्यक्ष डॉयरेक्टर प्रोफेसर डॉ. आर.एस. सोलंकी, वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज एवं सफदरजंग अस्पताल के प्रोफेसर मेडिसिन डॉ. विनोद चैतन्य, हंसराज कॉलेज की प्राचार्या प्रो (डॉ) रमा. बाल भारती पब्लिक स्कूल सर गंगाराम मार्ग की हिंदी शिक्षिका श्रीमती ऋतु शर्मा, शिक्षिका श्रीमती रेनु गौड, स्कूल ऑफ ऐक्सीलेंस रोहिणी सैक्टर-17 के मनोविज्ञान के प्रवक्ता श्री संजय मेहता, बोस्को पब्लिक स्कूल, सुंदर विहार की प्रवक्ता रसायन शास्त्र आरती खेडा, फेयरफील्ड इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड टैक्नोलॉजी, कापसहेड़ा,

नई दिल्ली के पत्रकारिता एवं जन संपर्क विभाग के सहायक प्रो.श्री एस.एस डोगरा, सुप्रसिद्ध हास्य व्यंग्य कवि श्री शंभू शिखर, चेतन चर्चित विजय वर्गीय, श्री कमल आग्नेय, शिक्षाविद् एवं साहित्यकार डॉ. जे.के सब्बरवाल, राजकीय सह शिक्षा विधालय कविता कालोनी, नांगलोई के हिंदी प्रवक्ता श्री टी.आर.मीणा, अभिनव पब्लिक स्कूल पीतमपुरा की कार्यवाहक प्रिंसिपल श्रीमती रितु अग्रवाल, एसएलएस डीएवी पब्लिक स्कूल मौसम विहार की हिंदी शिक्षिका श्रीमती मीना शर्मा, डीएवी सैंटेनरी पब्लिक स्कूल नरेला की पीजीटी इंग्लिश श्रीमती रीतू राठी, डाइट आर.के पुरम के प्राचार्य सेवा निवृत डॉ. संजीव कुमार, लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज के ऐनेस्थीसिया के प्रोफेसर डॉ. नितिन हयारण,

दयानंद मेडिकल कॉलेज एंव अस्पताल लुधियाना, पंजाब के प्रोफेसर मेडिसिन डॉ. सरित शर्मा, सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज आगरा, यूपी की प्रोफेसर एंड हैड एसपीएम, डॉ. रेनु अग्रवाल, चेट्टिनाड अस्पताल एवं रिसर्च इंस्टीट्यूट केलंबकम, तमिलनाडु के प्रोफेसर एंड हैड कम्युनिटी मेडिसिन डॉ. राजा डी, एम्स भुबनेश्वर, ओडिशा के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. विनोद कुमार बेहेरा, स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ हैल्थ एंड फैमिली वैलफेयर शिमला, हिमाचल प्रदेश के फील्ड ऐपीडेमियोलाजिस्ट डॉ उमेश कुमार भारती, पद्मश्री, डीएवी पब्लिक स्कूल अशोकविहार फेज-4 की पीजीटी हिस्ट्री श्रीमती संगीता सरदाना, राजकीय कन्या सी. सै. स्कूल रानी गार्डन की टीजीटी ड्राईंग, श्रीमती सीमा जुनेजा, ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल, संजय एंकलेव, नई दिल्ली की प्राईमरी शिक्षिका कुमारी आशु, प्लेवे स्कूल, माडल टाउन-1 की टीचर कार्डिनेटर श्रीमती सीमा चौहान सम्मान पाने वाले गणमान्य लोगों में शामिल हैं।