विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस 2023की थीम “स्वच्छ ऊर्जा परिवर्तन के माध्यम से उपभोक्ताओं को सशक्त बनाना”है।आरजेएस के राष्ट्रीय संयोजक उदय कुमार मन्ना ने बताया कि रामजानकी संस्थान(आरजेएस) द्वारा कंज्यूमर ऑनलाइन फाउंडेशन के सहयोग से आजादी की अमृत गाथा का 139 वां कार्यक्रम इसी विषय पर ऑनलाइन आयोजित किया गया।
ओपेन हाउस सेशन में अंतर्राष्ट्रीय उपभोक्ता नीति विशेषज्ञ प्रो. बिजाॅन कुमार मिश्रा ने कहा कि जागरूक उपभोक्ता सुरक्षित उपभोक्ता। इसलिए भारत के नागरिकों की जिम्मेदारी है कि सरकारों का बजट सही ढंग से लागू हो। इसमें महिलाओं का रोल अहम है। ग्रीन एनर्जी को लेकर हमें आगे बढ़ना होगा यह समय की मांग है। ओपन हाउस सेशन में पूर्व न्यायाधीश डी पी चौधरी, प्रफुल्ल डी सेठ , दीप चंद माथुर नीरू जैन ,सरोज गर्ग,रति चौबे,रतलाभ प्रसाद, इसहाक खान, नवल आनंद, डॉक्टर ओम प्रकाश झुनझुनवाला, सुमन कुमारी,डॉक्टर मुन्नी कुमारी ,दिगंबर मिश्रा और देवेश बिसवाल आदि ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।अंत में अरूणेश द्विवेदी की दांडी मार्च दिवस पर तैयार विडियो आरजेएस टेक्निकल टीम ने जारी की।
आरजेएस के आगामी कार्यक्रम की घोषणा करते हुए श्री मन्ना ने बताया कि साहित्य अकादमी द्वारा मंडी हाउस,नई दिल्ली में 11 मार्च से 16 मार्च तक चल रहे साहित्योत्सव 2023, और आईटीपीओ द्वारा प्रगति मैदान में 14 मार्च से 18 मार्च तक चलने वाले आहार मेला जैसे कार्यक्रमों को आरजेएस पाॅजिटिव ब्राॅडकास्टिंग हाउस द्वारा स्वैच्छि समर्थन किया गया है। आगे श्री मन्ना ने बताया कि 23 मार्च को शहीद दिवस पर पटेल नगर ,नई दिल्ली स्थित दीदेवार जीवन ज्योति हॉल में आयोजित राष्ट्र प्रथम भारत एक परिवार विश्व एक घर विषय पर आयोजित संगोष्ठी में 26 मार्च से प्रारंभ छे दिवसीय आरजेएस सकारात्मक भारत-उदय जयहिंदजयभारत यात्रा माउंट आबू, राजस्थान के बैनर का लोकार्पण होगा। माउंट आबू स्थित ब्रह्मकुमारीज सेंटर में राजयोग मेडिटेशन और सकारात्मक जीवन निर्माण तथा स्वतंत्रता सेनानियों व महापुरुषों को नमन् किया जाएगा। साथ ही साथ माउंट आबू में स्थानीय पत्रकारों और नागरिकों के साथ सकारात्मक वार्ता होगी। इस यात्रा में दिल्ली, गुजरात और पटना के आरजेसिएंस शामिल हो रहे हैं।