मई से विश्व हास्य दिवस सप्ताह की मुहिम शुरू हो गई जो 7 मई तक चलेगी। चाहे पटना की सड़कों पर ऑटो चालक हों या बिहार संग्रहालय की केशकला प्रदर्शनी में पटना वीमेंस काॅलेज की छात्राओं के केश विन्यास से दर्शक कभी मौर्य कालीन, गुप्त कालीन तो कभी मुगल काल से रूबरू हो रहे हैं। सबके चेहरे खिले रहें इसकी शुभकामनाएं।। आरजेएस लोगों को हास्य-रस में सरोबोर करने के लिए सड़कों पर उतर चुका है।आरजेएस सकारात्मक भारत-उदय यात्रा के आरजेएस संयोजक उदय कुमार मन्ना ने बताया कि सकारात्मक पत्रकारिता सकारात्मक भारत के लिए आरजेएस पीबीएच द्वारा रविवार 7 मई 2023 को विश्व हास्य दिवस कार्यक्रम के मेजबान लक्ष्मण प्रसाद, निदेशक प्रभात नमकीन आरडी फूड प्रोडक्ट्स के सहयोग से आयोजित किया गया है।
हंसी मस्तिष्क में काॅर्टिसाॅल के स्तर को कम करती है और शरीर पर सकारात्मक प्रभाव डालती है। ये संदेश आरजेसिएन्स द्बारा देने की पूरी कोशिश है। सकारात्मक भारत-उदय आंदोलन के अंतर्गत दिल्ली से अप्रैल में पटियाला की हैप्पीनेस यात्रा, जमशेदपुर में आध्यात्मिक यात्रा और इन दिनों पटना में सांस्कृतिक यात्रा चल रही है। परिचर्चा में योगी कवि आचार्य प्रेम भाटिया और डा. उमेश सहगल अध्यक्ष, दिल्ली लाफ्टर सहित आरजेएस पाॅजिटिव मीडिया फैमिली हिस्सा लेंगी।