विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रदूषण मुक्त दिल्ली बनाने के लिए काम करे दिल्ली सरकार: दयानंद वत्स

आदर्श ग्रामीण समाज दिल्ली के तत्वावधान में आज उत्तर पश्चिम दिल्ली के बरवाला गांव में समाज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दयानंद वत्स की अध्यक्षता में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रदूषण मुक्त दिल्ली विषयक परिचर्चा का आयोजन किया गया। अपने अध्यक्षीय संबोधन में वत्स ने कहा कि पिछले दो तीन वर्षों से जिस तरह दिल्ली गैस चैंबर में परिवर्तित हुई है उससे दिल्ली में सांस लेना दूभर हो गया है। इसलिए दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए दिल्ली सरकार जीरो टालरेंस पालिसी अपनाने की घोषणा करे। दिल्ली में किसी भी जगह पर प्रदूषण फैलाने वाली इकाइयों को अनुमति नहीं होनी चाहिए। ओपन बर्निंग दंडनीय होनी चाहिए। स्कूली स्तर से ही पर्यावरण संरक्षण पर पढाया जाए। अधिकाधिक पौधारोपण करने और लगाए हुए पौधों के संरक्षण के लिए पर्यावरण प्रहरियों की व्यवस्था भी की जाए। इस मौके पर पौधारोपण भी किया गया।