शहीद स्मारक पर स्वतंत्रता सेनानियों को टीम आरजेएस व विद्यार्थियों ने श्रद्धांजलि दी

73वें स्वाधीनता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित आरजेएस जय हिंद जय भारत-3 कार्यक्रम के आरंभ में शहीद स्वतंत्रता सैनानियों को पुरानी दिल्ली, फांसी घर स्थित शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि दी गई और रितेश मिश्रा, मोहित खन्ना , सुनील सक्सेना व ताल ग्रुप आदि के देशभक्ति पूर्ण‌ गीत संगीत ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुनि इंटरनेशनल स्कूल और सबकी पाठशाला सहित सोनिया शर्मा और सुपुत्री हिमानी व पुत्र आदित्य ने न केवल ‌नृत्य व गीत प्रस्तुत किए अपितु क्विज प्रतियोगिता में  भाग लेकर  ईनाम भी जीते। 

राम जानकी संस्थान, आरजेएस नई दिल्ली द्वारा सकारात्मक भारत मिशन के प्रथम सहयोगी तहसील जाती आदिवासी प्रकटन्न सैनिक कृषि विकास शिल्प केंद्र(टीजेएपीएस के GBबीएसके)  धनियाकली-हुगली पश्चिम बंगाल के सहयोग से कार्यक्रम का सफल आयोजन मौलाना आजाद इंस्टीच्यूट आॅफ डेंटल साइंसेज के सभागार में किया गया। सकारात्मक कार्यों के लिए 11अगस्त‌ 2019को‌ इकतीस पुरस्कार प्रदान किए गए।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण  सुप्रसिद्ध चित्रकार राजा तनेजा की  “तिरंगा की रक्षा करते कलम और देश के सिपाही” चरित्र वाली पेंटिंग “आरजेएस-वंदे ‌मातरम्” का लोकार्पण शहीद चंद्रशेखर आज़ाद के पौत्र आरजेएस स्टार अमित आज़ाद ने किया।वेटरन्स इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी के मिश्रा सहित पूर्व सैनिक सेंगर,सी एस के झा,आर के झा,हरिओम दुबे आदि उपस्थित रहे और तिरंगे के लोकार्पण में सहयोग दिए।इस अवसर पर आरजेएस आब्जर्रवर और ओएसडी दिल्ली सरकार दीप माथुर,शिक्षाविद् अशोक ठाकुर, आरजेएस स्टार योगी कवि प्रेम भाटिया, आरजेएस स्टार समाज सेवी अशोक जैन आदि उपस्थित रहे।टोबैको सेसेशन क्लिनिक, मैड्स के एसोसिएट प्रोफेसर डा.विक्रांत मोहन्ति ने “तम्बाकूमुक्त  पीढ़ी” पर व्याख्यान दिए। क्विज और ईनाम का बेहतरीन संचालन किया आकाशवाणी ब्राॅडकास्टर पार्थ सारथी थपलियाल ने किया और सभी विजेताओं को तीन-तीन डायमंड बुक्स व पेन  सहित एस एस डोगरा लिखित मीडिया की पुस्तक  भेंट की गई। जबकि मंच संचालन दूरदर्शन और आकाशवाणी की एंकर तपस्या और अशोक शर्मा ने इसमें चार चांद लगा दिया।आरजेएस राष्ट्रीय संयोजक श्री उदय मन्ना ने बताया कि आरजेएस सकारात्मक भारत मिशन की गूंज पच्चीस राज्यों में पहुंच गई है, और एक सौ पांच सकारात्मक बैठकों व पचास लघु बैठकों में दो सौ पच्चीस से ज्यादा महान आत्माओं को श्रद्धांजलि देकर आशीर्वाद प्राप्त किया गया है।  टीजेएपीएस केबीएसके, हुगली,प.बंगाल के सचिव सोमेन कोले ने कहा कि उदय मन्ना का परिवार और मेरा परिवार दोनों ने मिलकर 2016-17 से सकारात्मक भारत अभियान को शुरू किए जो आज 25 राज्यों तक पहुंच गया है, और सब कुछ देश को सकारात्मक बनाने के लिए हो रहा है। मीडियाकर्मियों के लिए आठ नि:शुल्क कार्यशालाएं सकारात्मक पत्रकारिता विशेष तौर पर नवोदित पत्रकारों  के लिए वरदान बनीं हैं। नकारात्मकता पर सकारात्मकता की यही तो विजयगाथा है।

आरजेएस आॅब्जर्वर और दिल्ली सरकार में ओएसडी दीप माथुर ने बताया कि इस साल बीस युगल जोड़ियों को आदर्श व सकारात्मक परिवार के रूप में आरजेएस स्टार फैमिली अवार्ड्स और सकारात्मक पत्रकारिता से भारत-निर्माण करने वाले छ: लोगों को आरजेएस स्टार भारत उदय राष्ट्रीय सम्मान व चार लोगों को  सहित मुनि इंटरनेशनल स्कूल मोहन गार्डन, उत्तमनगर को आरजेएस स्टार स्कूल अवार्ड्स से आगामी 11 अगस्त 2019 को मौलाना आजाद दंत विज्ञान संस्थान सभागार , दिल्ली में प्रदान किया गया। आरजेएस का सर्वोच्च सकारात्मक पुरस्कार *”आरजेएस स्टार भारत-उदय राष्ट्रीय सम्मान2019″* आरजेएस स्टार डॉ नरेंद्र टटेसर (टटेसर गांव, दिल्ली)  आजेएस स्टार फैमिली दीनदयाल-रेशम दयाल( गाजियाबाद,उ.प्रदेश), अरुण कुमार (सिलीगुड़ी पश्चिम बंगाल ) चंद्र प्रकाश द्विवेदी ( चित्रकूट,उ.प्रदेश) आशीष पांडे (कटंगी-बालाघाट,मध्य प्रदेश) नादिर त्यागी (स्योहारा, बिजनौर) आदि को प्रदान किया गया ।

जबकि स्टार फैमिली अवार्ड्स में शामिल नाम रहेअमित बजाज -प्रेरणा बजाज,अशोक शर्मा -मधु शर्मा, अशोक जैन- अलका जैन,डॉ अभयकुमार सिंह-मीनाक्षी,डॉ. अजय सिंह पुंडीर-संध्या सिंह पुंडीर,देवेंद्र त्रिपाठी – पूनम त्रिपाठी, चौधरी इंद्रराज सिंह सैनी- कश्मीरो देवी,जैनेंद्र सिंह -पूनम सिंह,जयप्रकाश श्रीवास्तव-अंजलि श्रीवास्तव ,कुश अरोड़ा -साधना अरोड़ा, मोहित खन्ना-सीमा खन्ना ,नेत्रपाल शर्मा -सोनिया शर्मा, पार्थ सारथी थपलियाल- दिनेश्वरी थपलियाल,प्रेम भाटिया-कमल भाटिया,  राजा तनेजा-ज्योति तनेजा,  राजेंद्र सिंह यादव-साधना सिंह यादव, डॉ. सतेन्द्र कुमार सिंह -इंदू सिंह ,विजय शर्मा – इंदु शर्मा ,विपिन चौहान -गीतू चौहान ,योगेश कुमार गोयल-श्वेता गोयल. अंदालिब सब्जवारी,ओंकार भारद्वाज,प्रांजल श्रीवास्तव,रितेश मिश्रा‌ को RJS  स्टार अवार्ड्स2019 प्रदान किए गए जबकि*RJSस्टार स्कूल* का खिताबमुनि इंटरनेशनल स्कूल मोहन गार्डन, उत्तम नगर, दिल्ली को प्रदान किया गया।स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित तृतीय आरजेएस जयहिंदजयभारत 3 कार्यक्रम राष्ट्रीय संयोजक उदय मन्ना ने कहा कि 11अगस्त को   सकारात्मक बैठकों और सकारात्मक पत्रकारिता से भारत निर्माण की इस परंपरा को गति देने के लिए *आरजेएस सकारात्मक भारत आंदोलन*‌ की घोषणा की गई है और बैठकों के नए प्रारूप को इहबास के निदेशक डॉ निमिश देसाई के सानिध्य में आगामी आरजेएस सकारात्मक बैठक – इहबास सभागार, शाहदरा दिल्ली में अमली जामा पहनाया जाएगा।  आगे श्री मन्ना ने बताया कि आगामी गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित  19जनवरी 2020 को आरजेएस राष्ट्र प्रथम वंदे मातरम् का आयोजन दिल्ली में भव्य पैमाने पर होगा और आरजेएस सकारात्मक भारत आंदोलन पर आरजेएस राष्ट्र प्रथम वंदेमातरम् स्मारिका2020 भी प्रकाशित की ‌जाएगी।