आर.जे.एस की 25वी सकारात्मक बैठक कटंगी-जबलपुर में सफलतापूर्वक आयोजित


(द्वारका परिचय न्यूज़ डेस्क)

30 नवम्बर,2018: कटंगी-जबलपुर-मध्यप्रदेश: टीम आर.जे.एस (राम-जानकी संस्थान),नई दिल्लीके द्वारा 20 राज्यो में सकारात्मक बैठक का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें समाज एंव पत्रकारिता के सन्दर्भ में सकारात्मक विचार विमर्श तथा राष्ट्र पुरूषों एवं स्थानिय समाज सेवी जिन्होने समाज को नई दिशा और विकास एवं उत्थान में अहम भुमिका निभाई उन्हे श्रद्धाजंलि प्रदान कर समाज को एक सूत्र में पिरोने की सार्थक पहल की जा रही है। जिसके अंतर्गत मध्यप्रदेश में भी यह पहल प्रारम्भ की गयी जिसका शुभारम्भ बालाघाट जिले के कटंगी नगर से किया गया। आर.जे.एस के राष्ट्रीय संयोजक उदय कुमार मन्ना की प्रेरणा और मार्ग दर्शन में राष्ट्रीय मिडिया फांउडेशन के जबलपुर मंडल अध्यक्ष आशीष पाण्डेय के नेतृत्व में फाउंडेशन की जिला कार्यकारिणी द्वारा अनन्या होटल में उक्त आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथ सकल ब्रम्ह समाज अध्यक्ष रमाषंकर तिवारी, आंनद अग्रवाल के अलावा अन्य अतिथि में राकेष शर्मा, सुधिर शर्मा, सुशील उच्च बघले, जितेन्द्र अग्रवाल, विनोद डहरवाल, सुरजीत सिंह ठाकुर, आशुतोश शुक्ला, रमाकांत मिश्रा, विजय षर्मा, असफाक खान, सुश्री शुमायला खान, कामराज देशमुख, मुकेश चौकसे, मनिश चौकसे, प्रितम खटवानी, भुपेन्द्र ठाकुर, जिला समन्वयक सेवा भारती, साकेत मिश्रा आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थें। पुर्व राश्ट्रपति ए.पी.जे अब्दुलकलाम, स्व. मुलचंद जी चौरड़िया समाज सेवी, स्व, राधाकिसन जी चौकसे स्वतंत्रा संग्राम सेनानी, स्व. जगरामदास जी पालीवाल समाज सेवी, स्व. बनवारीलाल जी अग्रवाल समाज सेवी के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर उन्हे श्रद्धा सुमन अर्पित कर सकारात्मक बैठक में श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। स्थानीय चिकित्सालय में फल वितरण के साथ प्रेरणाश्रोत महापुरुषों को श्रद्धांजली दी गई. वही उनकी स्मृति में स्थानिय चिकित्सालय एंव आगनवाड़ी केन्द्र में फल बिस्केट वितरण किया गया।

समाज के रत्न को दी श्रद्धांजली- सकल ब्रम्ह समाज अध्यक्ष रमा शंकरकंर तिवारी ने कहा कि ये समाज की जो 4 षीला हैं उनके बारे में जितना चर्चा की जाये वह कम है उन्होने समाज के उत्थान विकास जनकल्याण कार्यो में किये गये योगदान सदैव स्मरणीय रहेंगे। हम सबको उनसे प्रेरणा लेनी चाहिये उन्होने आर.जे.एस संस्थान के द्वारा की गयी पहल की सरहाना करते हुये। आभार व्यक्त किया। और उन्होने सफल आयोजन के लिये आयोजन कर्ता एंव पत्रकार बंधुओ को भी अपनी ओर से धन्यवाद देते हुये कि इस तरह के आयोजन किये जाने से हमे एक दुसरे को दिषा निर्देष मिलते है। बषर्त है। हमे उसका अनुषरण कर समाज की मुख्यधारा से जुड़कर कार्य करना होंगा।

पत्रकारिता समाज का दर्पण- पत्रिका के सम्पादक सुरेन्द्र गजभियो ने कार्यक्रम की सरहाना करते हुये। पत्रकारिता और समाज की विसंगतीयो को पटल पर रखते हुये। उन्हे दुर कर कार्य करने का आव्हान किया।

समाज के लिये सकारात्मक- आर.एस.एस के कामराज देषमुख ने कहा कि समाज में सकारात्मक विचार होना चाहिये। हम जिस परिवेष में रहते है। उसमें अच्छे विचारो का आदान प्रदान होना चाहिये। और उन्होने कहा कि पत्रकारिता तथा समाज की विसंगतीयो को गिनाते हुये। उसे दुर कर मुख्य धारा से जोड़ने की अपील की तथा आर.जे.एस संस्थान एंव आयोजन कर्ताओ की पहल की सरहाना करते हुये धन्यवाद दिया।

20 राज्यो में सकारात्मक बैठक समाज को मुख्य धारा से जोड़ना – रामजानकी संस्थान नई दिल्ली के संयोजक उदय कुमार मन्ना के द्वारा दुरभाष के माध्यम से सम्बोधित करते हुये। बैठक में कहा कि रामजानकी संस्थान के द्वारा आपके कटंगी नगर में 25वी बैठक आयोजित कि गयी है। जिसमें आपके द्वारा व्यक्त किये गये विचारो को अन्य राज्यो में प्रचार प्रसार कर नागरिको को प्रेरित किया जायेंगा। वही उन्होने आयोजन कर्ता उपस्थितजनो के समक्ष पुर्व राष्ट्रपति डा. ए.पी.जे अब्दुल कलाम, स्व. मुलचंद जी चौरड़िया समाज सेवी, स्व, राधाकिसन जी चौकसे स्वतंत्रा संग्राम सेनानी, स्व. जगरामदास जी पालीवाल समाज सेवी, स्व. बनवारीलाल जी अग्रवाल समाज सेवी को स्मरण कर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की वही सकारात्मक बैठक के सन्दर्भ में उनके द्वारा विस्तार से जानकारी प्रदान करते हुये। उपस्थित जनो को मार्ग दर्षन दिया। तथा समाज की बुराईयो को त्याग कर स्वच्छ जीवन जीने अच्छाई ग्रहण करने अन्य विशयो के सन्दर्भ में उन्होने अवगत कराते हुये। पुनः आयोजन कर्ताओ को धन्यवाद देते हुये कहा कि षीघ्र ही राजनितिक विशयो को लेकर एक संगोश्ठी का आयोजन किया जायेंगा। उन्होने कहां कि आर.जे.एस संस्थान में काफी समाज से जुड़े वरिष्ठजन शामिल है। उदाहरण देते हुये कहा कि जिंदा शहीद एम.एस.बिट्टा जी का सानिध्य मिला है ।चन्द्रशेखर आजाद के पोते अमित आज़ाद भी इस संस्थान से जुड़े हुये है। इसके अलावा जाने माने संपादक- पत्रकार और समाजसेवी स्वयंमेव मार्गदर्शन देते हैं।

पत्रकारिता समाज का दर्पण फिर भी उपेक्षा- राश्ट्रीय मिडिया फाउंडेषन के जबलपुर संभाग मंडल अध्यक्ष एंव आयोजक आषीश पाण्डेय ने आभार व्यक्त करते हुये कहा कि जनप्रतिनिधी प्रषासन सभी समाज की मुख्य धारा से जुड़कर कार्य करते है। उन्हे पुरी सुविधाये सुरक्षा दी जाती है। परन्तु पत्रकारिता जोकि देश का चौथा स्तंभ है। और समाज का दर्पण कहलाया जाता है। इसके बावजुद षासन के द्वारा पत्रकारिता क्षेत्र की हमेशा उपेक्षा की जा रही है। आज तक के उन्हे कोई सुविधा नही दी गयी। आर.जे.एस संस्थान के द्वारा निरन्तर पत्रकारिता को न्याय दिलाना विसंगतीयो को दुर करना और इन सभी विशयो को गंम्भीरता से लेते हुये। आर.जे.एस संस्थान के राश्ट्रीय संयोजक उदय कुमार मन्ना के द्वारा 20 राज्यो में यह पहल प्रारम्भ की गयी है। और म0प्र0 में प्रथम बैठक का आयोजन हुआ है। जिसका मक्सद समाज के वरिष्ठ जनो की प्रेरणा प्राप्त कर नए समाज की स्थापना करना है। ऐसे अनेको विषयों पर उन्होने अपनी बात रखी।

आभार- राष्ट्रीय मीडिया फांउडेशन के जिला अध्यक्ष राकेष शर्मा, उपाध्यक्ष सुशील उ़च्च बगले, महासचिव गौरव अग्रवाल आदि ने प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष मिले सहयोग की सरहाना करते हुये आभार व्यक्त किया।