RJS स्टार अविरल जैन की सकारात्मक बैठक में सुप्रसिद्ध चित्रकार राजा तनेजा ने टीम आरजेएस को आरजेएस वन्देमातरम् का पोस्टर सौंपा

46वीं  RJS  सकारात्मक बैठक का आयोजन  दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन  दरिया गंज नई दिल्ली में 14 फरवरी को आयोजित किया गया।|बैठक काआयोजन आर्ट क्यूरेटर RJS स्टार अविरल जैन ने किया | इस बैठक में मिर्ज़ा ग़ालिब , चित्रकार एस एच  रज़ा और समाज सेवी राम किशन जैन डालमिया को श्रृद्धांजलि दी गई| इस मौके पर RJS मीडिया की टीम ने इन महापुरूषों के चित्र पर पुष्प अर्पित  कर  अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए |RJS के राष्ट्रीय संयोजक उदय मन्ना ने कहा कि आरजेएस ‌की बैठकों में हम आरजेएस फैमिली के शहीद दूरदर्शन के कैमरामैन अच्युतानंद साहू को भी हम याद करते हैं जो लोकतंत्र की रक्षा में बलिदान हो गये।बैठक के आयोजक आर्ट क्यूरेटर अविरल जैन  ने अपने दादाजी रामकिशन डालमिया को याद करते हुए कहा कि वो कुछ बच्चों की शिक्षा में  मदद करते थे और नेत्रजांच शिविर आयोजित कर समाज की सेवा करते थे।|

इस मौके पर वक्ता के रूप मे पत्रकार परवीन  अर्शी ,रफीक विसाल न्यूज़ एडिटर (विराट वैभव ) , चित्रकार राजा तनेजा आकाशवाणी के सेवानिवृत्त पदाधिकारी ‌डा.हरि सिंह पाल ने  अपना अपना उद् बोधन दिया|  चित्रकार S H रज़ा के बारे मे रफीक विसाल ने बताया की किस तरह से रज़ा ने रंगो से  दोस्ती कर अपने हुनर को दूसरे देशो तक पहुंचाया और किस तरह एक बिन्दु को ही अपनी कला का साधन बनाया |मिर्ज़ा ग़ालिब के कुछ शेरो के साथ  पत्रकार परवीन अर्शी ने उनके जीवन और संघर्ष के बारे मे बताया |इसी तरह चित्रकार राजा तनेजा ने अपनी बनाई   आरजेएस-वन्दे मातरम् पेंटिंग को  बैठक में भेट की और पेंटिंग के बारे बताया कि किस तरह से  आरजेएस की सकारात्मक सोच को ध्यान मे रखकर पेंटिंग बनाई गई है |इस मौके पर  RJS फॅमिली मौजूद रही जिसमें आरजेएस जयहिंद जयभारत राष्ट्र प्रथम वंदे मातरम् आयोजन समिति के अशोक जैन सहित श्रीमती बिन्दा मन्ना, आकांक्षा भी उपस्थित रहीं। रेशम दयाल- दीनदयाल,मानव नागर- कीर्ति नागर सभी  आरजेएस स्टार,शिक्षिका ज्योति तनेजा, संपादक मनीष सिन्हा,आसिफ  खान,मीडिया कर्मी मौ.नौमान,सुनील अभय , बुशरा खान, अशोक धवन और समाजसेवी अविनाश चंद गुप्ता आदि ने बैठक को सफल बनाया।बैठक में आरजेएस स्टार मानव नागर ने जल्द ही अगली सकारात्मक बैठक करने की घोषणा की।ये बैठक एक पारिवारिक प्रोग्राम की तरह ही सम्पन्न हुआ जिसमें सभी ने बढ़- चढ़ कर हिस्सा लिया |इस मौके पर  RJS की परंपरा के अनुसार आरजेएस पाॅजिटिव मीडियाकर्मियों को सम्मान के साथ किचन वेयर का उपहार  प्रदान किया गया और लंच  के साथ इस बैठक का समापन हो गया। 15 फरवरी को दिल्ली और हरियाणा की आरजेएस पाॅजिटिव मीडिया वरिष्ठ पत्रकार अनूप चौधरी के नेतृत्व में सूरजकुंड हस्तशिल्प मेला में लघु बैठक करेगी।