अटल जी और चौधरी चरण सिंह जी की जयंती पर श्रद्धांजलि व राष्ट्रीय किसान दिवस पर चर्चा

सकारात्मक सोच को गांव-गांव शहर-शहर तक पहुंचाने के प्रयास में 22 दिसंबर 2019 को आरजेएस सकारात्मक भारत आंदोलन पहुंचा बिहार के भोजपुर जिला अंतर्गत बेरथ गांव में।रतनाढ़ पंचायत के नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष भानु प्रताप उर्फ धर्मेंद्र सिंह के सहयोग से शिव मंदिर बेरथ में आरजेएस की 121 वीं बैठक की गई ।

बैठक के आयोजक आरजेएस एडमिन अजय कुमार ने कहा कि रामजानकी संस्थान(आरजेएस) नई दिल्ली देश भर में  लगातार स्वैच्छिक बैठकों के माध्यम से ग्रामीण शिक्षा और किसानी में अपने भाई बहनों की सकारात्मक ऊर्जा के साथ कार्य करने की कोशिश कर रहा है ।यही कारण है कि अब हमारा रतनाढ़ पंचायत राष्ट्रीय मानचित्र पर आने लगा है। किसान पुत्र भानू प्रताप जी की सकारात्मक सोच पर यहां के निवासियों को गर्व होना चाहिए। 

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेईजी(25दिसंबर) और चौधरी चरण सिंह जी (23दिसंबर)की जयंती पर श्रद्धांजलि देकर इन महापुरुषों के व्यक्तित्व और कृतित्व को नई पीढ़ी को बताने के लिए यह बैठक राष्ट्रीय किसान दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित की जा रही है.रतनाढ़ पंचायत के पैक्स अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह उर्फ धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि कई बाधाओं को पार कर  हम सभी सफल हुए हैं ।इसके लिए उन्होंने सभी का आभार और धन्यवाद दिया।उन्होंने  सभी की आशाओं और आकांक्षाओं को  साथ  मिलकर पूरा करने का लक्ष्य बताया ।उन्होंने अटल जी की कविता भी सुनाई की— *बाधाएं आती हैं आएं, घिरे प्रलय की घोर घटाएं, पावों के नीचे अंगारे*, *सिर पर बरसे यदि ज्वालांए,* *निज हाथों में हंसते-हंसते*, *आग लगाकर जलना होगा,* *कदम मिलाकर चलना होगा* 

उन्होंने कहा कि धान या खाद को लेकर ज्यादा से ज्यादा सुविधा दी जाएगी ।उन्होंने कहा कि रतनाढ़ पंचायत में शिक्षा और खेती में केंद्र राज्य की योजनाओं को अमलीजामा पहुंचाने के लिए आप लोगों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगे।रतनाढ़ पंचायत में एक नया सवेरा ,नया उजाला लाने के लिए दौड़ लगानी है।आरजेएस की बैठक को बेरथ गांव के सम्मानित सदस्य राजकुमार सिंह सम्राट अलख सिंह , वीरेंद्र सिंह,ललन सिंह और पंचायत के नवनिर्वाचित सदस्य सुरेश सिंह, धर्मेंद्र सिंह, कंचन देवी , बसंत सिंह, दुर्गावती देवी ,कलावती देवी, श्याम बाबू महतो, निशा सिंह और अजय कुमार सिंह आदि ने भी संबोधित किया।