26 वीं RJS सकारात्मक बैठक जलपाईगुड़ी प.बंगाल में संपन्न

जलपाईगुड़ी/ RJS की 26वीं सकारात्मक बैठक 2 दिसंबर2018 को वरिष्ठ पत्रकार अरूण कुमार के प्रयासों से प.बंगाल के जलपाईगुड़ी में संपन्न।
आरजेएस राष्ट्रीय संयोजक उदय कुमार मन्ना की प्रेरणा से 20 राज्यों में सकारात्मक भारत अभियान ने गति पकड़नी थी है। 26वीं बैठक खबर आजकल द्वारा आयोजित की गई जिसमें नेताजी सुभाष चन्द्र बोस और स्थानीय शहीद प्रबोध चंद्र गुप्ता और सामाजिक कार्यकर्ता स्व० समर गुप्ता को श्रृद्धांजलि अर्पित की गई। बैठक में सकारात्मक पत्रकारिता पर चर्चा की गई। बैठक में वरिष्ठ नागरिक,शिक्षक और छात्र तथा सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए। शोधकर्ता अनुशीबा सेन, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता बादल दत्ता और सेवानिवृत्त राहुल अमीन आदि सभी ने सकारात्मक चर्चा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बैठक के संयोजक वरिष्ठ पत्रकार अरुण कुमार ने बताया कि 20 राज्यों में दिसंबर 2018 में बैठकें सकारात्मक राजनीति पर भी होने जा रही हैं जो स्वच्छ लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत है।

StatCounter - Free Web Tracker and Counter