कोरोनावायरस से बचाव व माननीय प्रधानमंत्री के आग्रह पर जनता कर्फ्यू को सफल बनाने को लेकर गड़हनी में 21 मार्च 2020 को आयोजित आरजेएस सकारात्मक लघु बैठक सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गई।25 राज्यों से जुड़ी आरजेएस , राम-जानकी संस्थान की फैमिली और पाॅजिटिव मीडिया द्वारा चल रहे सकारात्मक भारत आंदोलन के अंतर्गत पी.पी.साइबर कैफे, गड़हनी में ये बैठक हुई।
बैठक की अध्यक्षता आरजेएस स्टार अमरेन्द्र कुमार मिश्र एवं संचालन आरजेएस स्टार पत्रकार कुणाल सिंह ने किया।सकारात्मक पत्रकारिता की बैठक में कोरोना वायरस से बचाव एवं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र कुमार मोदी जी के द्वारा देश में जनता कर्फ्यू के आह्वान को समर्थन किया गया। इसमें सभी पत्रकारों ने अपनी अपनी बातों को रखा।आरजेएस स्टार अमरेन्द्र कुमार मिश्र ने कहा कि सकारात्मक पत्रकारिता की पहल हर किसी को करनी चाहिए।पत्रकार देश के चौथे स्तंभ हैं।प्रधानमंत्री ने कर्फ्यू में शामिल लोगों से मीडिया कर्मियों को भी धन्यवाद देने को कहा।”आज” समाचार पत्र के पत्रकार संतोष कुमार पांडेय ने बताया कि हम सभी मिलकर कोरोना वायरस की वजह से दहशत में जी रहे लोगों को जागरूक कर उससे बचा सकते हैं। “केवल सच” के जिला ब्यूरो गुड्डू कुमार सिंह ने भी अपनी बातों को रखते हुए जनता कर्फ्यू की सफलता के लिये हामी भरी और अच्छी सोच से पत्रकारिता करने के लिए प्रेरित किया।इस मौके पर उपस्थित नित्यानंद ओझा,बिहार दर्शन ब्यूरो के अल्ताफ हुसैन, गुडु चौबे मणी भूषण अनिल कुमार मिश्र सहित कुछ ग्रामीणों ने भी अपनी शंकाओं को रखा जिसका समाधान किया गया। बैठक में वक्ताओं ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए अपने हाथ को साबुन से बार-बार धोने, खुली हाथों से अपने चेहरे को नहीं छूने, किसी से हाथ नहीं मिलाने को कहा। पत्रकारिता के दौरान यदि कोई मरीज मिले तो कम से कम 1 मीटर की दूरी बना कर बातचीत के लिए जागरूक किया गया।22 मार्च की जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए अपने-अपने क्षेत्र आस-पड़ोस परिवार को सुबह सात बजे से लेकर रात्रि 9 बजे तक घर से बाहर नहीं निकलने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाने का संकल्प लिया गया । अंत में सभी प्रतिभागियों ने ताली बजाकर बैठक का समापन किया।