गणतंत्र दिवस अंतरराष्ट्रीय सकारात्मकता महोत्सव 2026 के उपलक्ष्य में राम जानकी संस्थान पॉजिटिव ब्रॉडकास्टिंग हाउस और आरजेएस पॉजिटिव मीडिया के संयुक्त तत्वावधान में बीके राजश्री , ब्रह्माकुमारी ईस्ट पटेल नगर दिल्ली के सानिध्य में आयोजित कार्यक्रम में
आरजेसियंस व सिल्वर ऑक पब्लिक स्कूल, स्वरूप नगर दिल्ली के विद्यार्थियों को मेडिटेशन का अभ्यास कराया गया। आरजेएस पीबीएस -आरजेएस पाॅजिटिव मीडिया के संस्थापक व राष्ट्रीय संयोजक उदय कुमार मन्ना ने बताया कि बीके राजश्री बहन और मुख्य अतिथि दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री रामाकांत गोस्वामी, स्वागताध्यक्ष आरजेएस पाॅजिटिव मीडिया मुवमेंट के पैट्रन दीप माथुर , विशिष्ट अतिथि श्री कबीर मंदिर जामनगर गुजरात के साधू प्रेमसागर, राष्ट्रीय मीडिया कोऑर्डिनेटर ब्रह्मा कुमारीज़ बीके सुशांत भाई और सिल्वर ओक पब्लिक स्कूल के एमडी राकेश सैनी ने आरजेएस पीबीएस के ग्रंथ 06 पुस्तक का लोकार्पण किया।
इस ग्रंथ 06 में छः महीने की सौ से ज्यादा सकारात्मक गतिविधियों और कार्यक्रमों को एक सौ अस्सी पृष्ठों में लिपिबद्ध कर दस्तावेज तैयार किया गया है। इस अवसर पर श्री रामाकांत गोस्वामी ने कहा कि वो स्वयं हिन्दुस्तान टाइम्स के पत्रकार रहे हैं और आज सकारात्मक पत्रकारिता की बेहद आवश्यकता है और अध्यात्म हमारी आंतरिक ऊर्जा को बढ़ावा देता है।
श्री मन्ना ने बताया कि अब इस ग्रंथ 06 का विमोचन सभी राज्यों और विदेश में भी किया जाएगा। पाॅजिटिव मीडिया मुवमेंट के पैट्रन दीप माथुर ने घोषणा की कि आगामी बारह फरवरी को ग्लोबल फेस्टिवल ऑफ जर्नलिज्म में डा.संदीप मारवाह के सानिध्य में नोएडा, उत्तर प्रदेश में इस ग्रंथ 06 का लोकार्पण होगा। कार्यक्रम में प्रोजेक्टर से स्क्रीन पर आरजेएस पीबीएस पाॅजिटिव मीडिया मुवमेंट के पैट्रन योगी कवि आचार्य प्रेम भाटिया और प्रवासी भारतीय नितिन मेहता, एमबीई का संकल्प वर्ष का संदेश सुनाया गया वहीं नागपुर की कवयित्री रति चौबे व डा.कविता परिहार का बसंत पंचमी और सरस्वती पूजन पर काव्यपाठ हुआ।
कार्यक्रम में देवास मध्य प्रदेश के कबीर व लोक गायक कमल मालवीय व साथी इंद्र मालवीय, राजाराम सोलंकी का देशभक्ति गीत व कबीर अमृतवाणी, सिल्वर ओक पब्लिक स्कूल, सरूप नगर दिल्ली की प्राचार्या निर्मला देवी (टीआरडी26) के निर्देशन में विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति नृत्य की प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया।
इस अवसर पर टीआरडी26 व टीफा26 के सदस्यों को ग्रंथ 06 पुस्तक और हैबिटेट सेंटर, नई दिल्ली में आयोजित मीडिया लिटरेसी वर्कशॉप का सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम में दिल्ली के महान जादूगर जितेन्द्र बब्बर और प्रवासी भारतीय राकेश मनचंदा टीम इंडेपेंडेंस डे फंक्शन अगस्त 2026 यानी टीफा26 में शामिल हुए। वहीं सकारात्मक संकल्प क्रांति वर्ष 2026 में 18 फरवरी को राजेन्द्र सिंह कुशवाहा अपनी माताजी स्व0 रामरति देवी की स्मृति में आरजेएस पीबीएस का कार्यक्रम को-ऑरगेनाइज करने की घोषणा की। इस अवसर पर दिल्ली की पूर्व लेक्चर टीआरडी26 डीपी सिंह कुशवाहा और सरिता कपूर ने काव्यपाठ किया। कार्यक्रम के अंत में नेचर के कवि अशोक मलिक ने सकारात्मक संकल्प क्रांति वर्ष पर आरजेसियंस को लक्ष्य प्राप्ति के लिए संकल्प दिलाया।
कार्यक्रम को नेक्स्ट जेन मीडिया वर्ल्ड इवेंट्स मैनजमेंट के अनिल कुमार मौर्य और सकारात्मक आंदोलन के मीडिया प्रभारी प्रखर वार्ष्णेय का सहयोग मिला।
