हिमाचल जोड़ो अभियान को मजबूती प्रदान करें- रविन्द्र शर्मा

(द्वारका परिचय न्यूज डेस्क:14 फरवरी, 2021)

देवभूमि हिमाचल के पूर्णराज्य-स्थापना स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में हिम सामाजिक संगठन की वार्षिक बैठक रोहिणी दिल्ली में आयोजित हुई. करोनाकाल के बाद यह वार्षिक बैठक को संस्था के प्रधान संजीव शर्मा की अध्यक्षता में हुई जिसमें चेयरमैन रविन्द्र शर्मा, महासचिव जगदीश शर्मा, उपाध्यक्ष कुलवंत राणा, बाल किशन शर्मा, प्रताप चाँद, बालक राम चौधरी ने भाग लिया. इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्य दिनेश शर्मा, संजय अवस्थी,पंकज शर्मा, विजय डोगरा, के.के.शर्मा, राम रतन शर्मा, महेश शर्मा, एस.एस.डोगरा भी उपस्थित थे. बैठक में संस्था के आगामी योजनाओं एवं कार्यक्रमों पर विचार विमर्श किया गया. संस्था द्वारा चलाए जा रहे हिमाचल जोड़ो अभियान तथा प्रवासी हिमाचलियों के लिए दिल्ली में हिम भवन स्थापित करने पर विशेष जोर दिया गया.

गौरतलब है कि संस्था पिछले चार वर्षों से समाज-कल्याणकारी कार्यों में दिन-रात प्रयासरत है जिनमें प्रमुख रूप से बुजुर्गों-विधवाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करना, जरुरतमंदो को रक्तदान मुहैया कराना, हिमाचली समाज में वैवाहिक रिश्ते-परिचय सम्मेलन आयोजन, असहाय बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान करना विशेष रूप से शामिल है. संगठन ने केरल आपदा में एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता की थी. जबकि संस्था के सामूहिक प्रयासों की बदौलत गत वर्ष करोनाकाल में भी प्रवासी हिमाचलियों को राशन-आवास की व्यवस्था के अलावा पी.एम.केयर फंड में इक्यावन हजार, हिमाचल मुख्यमंत्री राहत कोष तथा अयोध्या श्रीराम मन्दिर निर्माण में इकत्तीस- इकत्तीस हजार का उल्लेखनीय आर्थिक योगदान भी किया. इन्ही परोपकारी कार्यों के दमखम पर संस्था के सदस्यों का आंकड़ा दो हजार होने वाला है इस बाबत चेयरमैन रविन्द्र शर्मा ने दिल्ली एन सी आर में रहने वाले हिमाचलियों से आग्रह किया है कि हमारी संस्था से जुड़कर अपने “हिमाचल जोड़ो” अभियान को मजबूती प्रदान करें. अधिक जानकारी के लिए www.himsamajiksangathan.org पर संपर्क करें.