24 जुलाई को आरजेएस का स्थापना दिवस दिल्ली स्थित दीदेवार जीवन ज्योति, पटेल नगर में सकारात्मक भारत-उदय वैश्विक दिवस के रुप में मनाया गया। राम-जानकी संस्थान का गठन 24 जुलाई 2015 में उदय कुमार मन्ना द्वारा किया गया था।10 वें स्थापना दिवस पर उदय कुमार मन्ना के संयोजन में अमृत काल का सकारात्मक भारत-उदय श्रृंखलाबद्ध कार्यक्रमों की कड़ी में 241वां संस्करण , हिमाचल प्रदेश की गायिका रितु कपिल के गायन व रियांशी का कविता -पाठ और कुलदीप राय और सत्येंद्र त्यागी के हास्य योग के रस से सराबोर होकर हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर अमृत काल का सकारात्मक भारत-उदय ग्रंथ 03 के पोस्टर का सामूहिक लोकार्पण सभी आरजेसियंस ने किया और फोटो सेशन में शामिल हुए।
ये ग्रंथ आरजेसियंस के सकारात्मक कार्यों, प्रयासों और यात्राओं का दस्तावेज है , जो सकारात्मक भारत-उदय वैश्विक आंदोलन पर रिसर्च में उपयोगी सिद्ध होगा।
कार्यक्रम में सुव्यवस्था बनाए रखने में श्रीमती बिन्दा मन्ना सफल रहीं । सभी आरजेसियंस भाई बहनों ने एक सुर में नारे लगाए और एक साथ महाप्रसाद ग्रहण किया।
इस बैठक के सह-आयोजक राजेन्द्र सिंह कुशवाहा संस्थापक माता रामरती देवी मंदिर कृषक प्रयोगशाला एवं कृषक पर्यटन स्थल कान्धरपुर, गाज़ीपुर उत्तर प्रदेश ने स्वागत और धन्यवाद ज्ञापन में आरजेएस पीबीएच की हर महीने एक सकारात्मक बैठक करने या कराने की घोषणा की। उन्हें वंदेमातरम् जयहिंदजयभारत का अंग-वस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
इसी तरह 11 अगस्त को आरजेएस पीबीएच के स्वतंत्रता दिवस समारोह में दिल्ली डायरी न्यूज़ के संस्थापक प्रखर वार्ष्णेय को अंग-वस्त्र ओढ़ाकर मीडिया इंचार्ज घोषित किया गया। जिस वक्त आरजेएस पीबीएच के ग्यारह कैटागिरी में राष्ट्रीय- अंतर्राष्ट्रीय सम्मान 2023-24 के नामों की घोषणा आरजेएस ऑब्जर्वर दीपचंद माथुर और सुरजीत सिंह दीदेवार कर रहे थे , आरजेसियंस करतल ध्वनि से स्वागत कर रहे थे।
स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवार्डीज हैं-
जीवनपर्यंत वैश्विक सकारात्मक सेवाएं सम्मान डा.संदीप मारवाह. सर्वोच्च प्रशंसनीय सम्मान- दीपचंद माथुर. प्रो.बिजाॅन कुमार मिश्रा, प्रफुल्ल डी शेठ -रंजनबेन शेठ, इंदराज सिंह सैनी, सुरजीत सिंह दीदेवार, भारत के लिए जीवनपर्यंत सकारात्मक सेवाएं सम्मान- आचार्य प्रेम भाटिया . सकारात्मक भारत-उदय सम्मान -अशोक कुमार मलिक , वैश्विक सकारात्मक युवा सम्मान-श्वेता गोयल ऑस्ट्रेलिया, पाॅजिटिव एम्बेसडर अवार्ड -सत्येंद्र त्यागी – सुमन त्यागी . स्टार फैमिली अवार्ड – श्रीमती बिन्दा मन्ना . सकारात्मक_ _व्यक्तित्व_ _सम्मान -राजेंद्र सिंह कुशवाहा , सकारात्मक योद्धा सम्मान, उज्जवल वीमेन्स एसोसिएशन, दिल्ली , सिल्वर ओक पब्लिक स्कूल, सरूप नगर, जीटी करनाल रोड, दिल्ली और मयंक राज – हेड आरजेएस पीबीएच नेशनल टेक्निकल टीम.
सकारात्मक पत्रकारिता सम्मान – दिल्ली डायरी न्यूज़ नजफगढ़ मेट्रो और समाचार निर्देश, RJS स्टार अवार्ड- छात्र उमंग कुमार , जमशेदपुर, झारखंड। कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में आरजेएस पीबीएच प्रवक्ता अशोक कुमार मलिक व पैनलिस्ट मीडियाकर्मी प्रफुल्ल पाण्डेय, जेपी मौर्या,ब्रजकिशोर,उदय शंकर सिंह कुशवाहा,भानू प्रताप कुशवाहा , जेपी कुशवाहा, फ़िरदौस इमाम,संजय मितवा, खुश्बू झा ,रोमा, सुरेंद्र सेठी, विजय लक्ष्मी पाण्डेय, अनिता कुमारी आर्य,नीरू शर्मा, पूजा आदि शामिल रहे।