“खेलेगा इंडिया तो बढ़ेगा इंडिया”, इसी विषय पर राष्ट्रीय खेल दिवस के पूर्व रामजानकी संस्थान(आरजेएस) का आजादी की अमृत गाथा वेबीनार का आयोजन आरजेएस दिलीप वर्मा की रैना इन्फोटेक, पटना के सहयोग से होगा। इसमें सकारात्मक भारत आंदोलन के सहयोगी जुगल जोड़ी आचार्य प्रेम भाटिया निदेशक विश्व भारती योग संस्थान और श्रीमती कमल भाटिया मुख्य अतिथि होंगे।
आरजेएस के राष्ट्रीय संयोजक उदय कुमार मन्ना ने बताया कि आजादी की अमृत गाथा का छियासिवां राष्ट्रीय वेबीनार मेजर ध्यानचंद की जयंती 29 अगस्त राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में रविवार 28 अगस्त की सुबह 11:00 बजे से आयोजित होगा । भारत का राष्ट्रीय खेल हाॅकी है। वेबिनार में हाॅकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद, संत नारायण गुरु ,कन्हाई लाल दत्त, माधव श्री हरिअणे, काजी नज़रुल इस्लाम और दुष्यंत कुमार को आरजेएस फैमिली की ओर से श्रद्धांजलि दी जाएगी।
राष्ट्रीय खेल दिवस पर खेलेगा इंडिया बढ़ेगा इंडिया विषय पर आयोजित परिचर्चा में मुख्य अतिथि हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के सुपुत्र पूर्व हॉकी चैंपियन अशोक कुमार ध्यानचंद, अर्जुन अवॉर्डी महिला पहलवान दिव्या काकरान, उत्तर रेलवे में सुपरवाइजर और खेल सेवाओं के लिए राष्ट्रपति से सम्मानित संजीव दत्ता तथा लेखक व पत्रकार डॉ एस एस डोगरा आदि आमंत्रित किए गए हैं रैना इन्फोटेक के निर्देशक फैकल्टी दिलीप वर्मा सह-आयोजक अतिथियों का स्वागत करेंगे ,वहीं धन्यवाद ज्ञापन आरजेएस भारत उदय सूचना केंद्र पटना की समन्वयक एडवोकेट डॉ मुन्नी कुमारी करेंगी।