नेपाल में अंतररा्ट्रीय साहित्य सम्मेलन


आज अगस्त क्रांति दिवस 9 अगस्त के शुभ अवसर पर नेपाल में एक अंतररा्ट्रीय साहित्य सम्मेलन में जा रहे RJS फैमिली के श्री एस एस डोगरा जी को आरजेएस संयोजक उदय कुमार मन्ना ने सकारात्मक सोच के साथ जयहिंदजयभारत स्मारिका 2018 प्रदान किया।
रविवार 12 अगस्त को RJSजयहिंद जयभारत-2 कार्यक्रम, NDMC कन्वेंशन सेंटर में श्री सुरेंद्र सिंह डोगरा जी की लिखी अंग्रेजी पुस्तक “मीडिया कैन डू वंडर्स इन स्टूडेंट्स लाइफ ” देकर मीडिया क्विज के तीन विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। श्री डोगरा RJSवन्देमातरम्-2 और प्रथम आरजेएस मीडिया कार्यशाला की सफलता के सहभागी बने हैं। टीम आरजेएस का सकारात्मक संदेश और स्मारिका लेकर “जयहिंदजयभारत” यात्रा पर नेपाल जा रहे श्री डोगरा जी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।

StatCounter - Free Web Tracker and Counter