साइबर सुरक्षा और ऑनलाइन शिक्षा के महत्व को समझते हुए आगामी रविवार 31 अक्टूबर 2021को आरजेएस-टीजेएपीएस केबीएसके राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन दिल्ली स्थित मुनि इंटरनेशनल स्कूल के सहयोग से आयोजित किया गया है। इसमें आरजेएस फेमली से जुड़े लोगों के अलावा भारी संख्या में देशभर से विद्यार्थीगण और आरजेएस पाॅजिटिव स्पीकर्स भी जुड़ेंगे।
सकारात्मक भारत आंदोलन की सूत्रधार टीम राम जानकी संस्थान नई दिल्ली के राष्ट्रीय संयोजक उदय मन्ना और तपसिल जाति आदिवासी प्रकटन्न सैनिक कृषि विकास शिल्पा केंद्र,गुंटेगेरी, हुगली,पश्चिम बंगाल के सचिव सोमेन कोले ने बताया कि वेबिनार के मुख्य अतिथि आईएएस टॉपर और आईआईटीयन शुभम कुमार हैं और अध्यक्षीय संबोधन अंतर्राष्ट्रीय साइबर लाॅ विशेषज्ञ और सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट डा. पवन दुग्गल देंगे। भारत सरकार के पूर्व आईटी अधिकारी PIU- JNNURM निखिलेश मिश्रा मुख्य वक्ता हैं।कंज्यूमर ऑनलाइन फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष कन्ज्यूमर ऐक्टिविस्ट प्रो.बिजाॅन मिश्रा ओपनिंग रिमार्क्स देंगे और जाने-माने इनोवेटिव एजुकेटर और शिक्षाविद् डा.अशोक कुमार ठाकुर अतिथियों का स्वागत करेंगे।
आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन की प्राचार्या डा.अभिलाषा गौतम वेबिनार का संचालन करेंगी।आरजेएस ऑब्जर्वर दीप माथुर ने बताया कि आजादी की अमृत गाथा के 22 वें अंक में श्रीमती इंदिरा गांधी,सरदार पटेल , बहादुर शाह ज़फ़र,आचार्य नरेंद्र देव ,कमलादेवी चट्टोपाध्याय, दयानंद सरस्वती, होमी जहांगीर भाभा, और डा.एस एन सुब्बाराव को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके लिए आरजेएस सकारात्मक भारत सूचना केंद्र जमशेदपुर से सविता सहाय, आरजेएस सूचना केंद्र पटना के प्रभारी ओमप्रकाश झुनझुनवाला,और प्रेमप्रभा झा(इंदौर),दिल्ली सेमनोज झा,इसहाक खान,हरीश कुमार शर्मा और दीपा सहाय, उत्तर प्रदेश से अंशिका श्रीवास्तव आदि का पाॅजिटिव स्पीकर्स में चयन किया गया है जो वेबिनार में आरजेएस फैमिली की ओर से इन महापुरुषों पर अपने विचार रखेंगे। सकारात्मक भारत आंदोलन के संयोजक उदय मन्ना ने बताया कि आरजेएस की अमृत गाथा का अगला वेबिनार रविवार 7 नवंबर को राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस और सिल्वर जुबली वेबिनार 14 नवंबर को राष्ट्रीय बाल दिवस पर आयोजित होगा।